Advertisment

बीपीटी बैच 2022 को मिला सर्वश्रेष्ठ कार्यशील मॉडल का पुरस्कार

एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में पैरामेडिकल विषयों पर वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी “पैरा एक्सपो 2025” का आयोजन हुआ। इसमें सर्वश्रेष्ठ कार्यशील मॉडल का पुरस्कार बीपीटी बैच 2022 को मिला।

author-image
Sudhakar Shukla
para expo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में पैरामेडिकल विषयों पर वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी “पैरा एक्सपो 2025” का आयोजन हुआ। इसमें सर्वश्रेष्ठ कार्यशील मॉडल का पुरस्कार बीपीटी बैच 2022 को मिला। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति ने छात्रों द्वारा डिजाइन विज्ञान कला गैलरी का उद्घाटन किया। छात्रों के बीच रचनात्मकता, सैद्धांतिक ज्ञान के व्यावहारिक अनुप्रयोग और अंतःविषय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित “पैरा एक्सपो 2025” में फिजिकल मॉडल, डायग्नोस्टिक टूल्स और रिहैबिलिटेशन एड्स  सहित विविध प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए गए।

एसआरएमएस में पैरा एक्सपो 2025 

ये मॉडल फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजी, मेडिकल लेबोरेटरी साइंसेज, ऑप्टोमेट्री और ऑपरेशन थिएटर तकनीक जैसे विषयों के छात्रों द्वारा विकसित किए गए थे, जो संस्थान के अंतःविषय दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हैं। प्रदर्शनी में ऐसी परियोजनाएं प्रदर्शित की गईं हैं, जो तकनीकी कौशल को कलात्मक डिजाइन के साथ जोड़ती हैं, जो छात्रों के बीच नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। ट्रेनिंग, डेवलपमेंट और प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. अनुज कुमार गुप्ता, एसआरएमएस सीईटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. सौरभ गुप्ता और एनेस्थीसिया विभाग की प्रोफेसर डॉ. गीता कार्की ने प्रदर्शनी में मॉडलों का मूल्यांकन किया। निर्णायक मंडल ने  बीपीटी बैच 2022 के माडल को सर्वश्रेष्ठ कार्यशील मॉडल का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, एसआरएमएस आईएमएस की डीन यूजी डा. बिंदू गर्ग, डीन पीजी डा. रोहित शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ क्रांति कुमार, पैरामेडिकल कालेज के डीएसडब्ल्यू डा. शिवांक चौधरी (पीटी) और अन्य फैकेल्टी उपस्थित थे।

bareilly news bareily update
Advertisment
Advertisment