/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/whatsapp-image-2025-08-17-12-48-28.jpeg)
कंपनी ने इस स्कूल में बनाया था अपना ऑफिस
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।
शहर में एक निजी कंपनी निवेशकों का करोड़ों रुपए लेकर रातोंरात अचानक गायब हो गई। अब निवेशक परेशान हैं। अब तक हालांकि किसी निवेशक ने कंपनी के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं कराई है तो उसकी वजह यह है कि कंपनी के निदेशक ने जूम मीटिंग लेकर निवेशकों को आश्वस्त किया कि वह कुछ दिक्कत में हैं। निवेशकों की रकम ब्याज समेत मिलेगी। मगर, निवेशक डायरेक्टर की इस बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं है। हालांकि कंपनी के डायरेक्टर का निवेशकों को रकम वापसी करने का आश्वस्त करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मगर, निवेशक इससे संतुष्ट नहीं हैं।
कुछ दिन पहले सेटेलाइट के पास एक कॉलोनी में चलने वाली फ्राॅड कंपनी का निदेशक निवेशकों के दस करोड़ रुपए का चूना लगाकर रातोंरात अचानक गायब हो गया था। उसकी एफआईआर भी संबंधित थाने में दर्ज है। अब शहर में बीते लगभग दो साल से अधिक समय से चलने वाली एक फाइनेंस कंपनी विवादों में है। निवेशकों के अनुसार कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने उनको अच्छे मुनाफे का लालच दिया। उस पर उन्होंने अपना धन इन्वेस्ट कर दिया त भविष्य में उनके परिवार का जीवन आसान हो सके। मगर बीते कई महीनो से जब उनके खाते में ब्याज का पैसा नहीं आया तो उन्हें लगा कि उनकी रकम डूब गई है। शहर के डीडीपुरम निवासी एक निवेशक के अनुसार उन्होंने कंपनी में 10 लाख रुपए निवेशक किए थे। उन्होंने यह धनराशि कंपनी के कर्मचारी को नगद दी थी। कुछ दिन तक उनके खाते में ब्याज की रकम आती रही। मगर, पिछले तीन या चार महीने से ब्याज की धनराशि उनके खाते में नहीं आई। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से कई बार संपर्क करने की कोशिश की। मगर, वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला। वह दो-चार दिन और देख रहे हैं। अगर, कंपनी की तरफ से उनकी रकम वापस नहीं की गई तो वह पुलिस को कंपनी के डायरेक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देंगे। राजेंद्र नगर निवासी एक अन्य निवेशक ने भी कहा कि वह भी दो लाख रुपए कंपनी में निवेशक कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कंपनी के झांसे में आकर कई अपने दोस्तों की 12 लाख से ज्यादा की रकम इन्वेस्ट करा दी। अब उनके दोस्त दिन-रात फोन करके अपना पैसा मांग रहे हैं। कंपनी के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं।
नहीं डूबेगी किसी की रकम
वही कंपनी के डायरेक्टर कन्हैया गुलाटी ने young bharat News se बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी के सॉफ्टवेयर में कुछ दिक्कत आ गई थी। निवेशकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी का पैसा डूबेगा नहीं। अगस्त तक निवेशकों के ब्याज की रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी।