Advertisment

Bareilly News: ईंट-भट्ठा मालिक का बेटा चरस समेत गिरफ्तार, साथी फरार

बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने कुदेशिया ओवरब्रिज के नीचे से चरस बेचते हुए ईंट भट्ठा मालिक के बेटे को गिरफ्तार किया है। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 320 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी सीबीएसई का छात्र है।

author-image
Sanjay Shrivastav
taskar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने कुदेशिया ओवरब्रिज के नीचे से चरस बेचते हुए ईंट भट्ठा मालिक के बेटे को गिरफ्तार किया है। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 320 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी सीबीएसई का छात्र है। प्रेमनगर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

प्रेमनगर पुलिस को गश्त के दौरान मिली कामयाबी

प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दरोगा मोहम्मद सरताज कुदेशिया पुल के नीचे टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दो लोग पुल के नीचे के चरस बेच रहे हैं। मौके पर घेराबंदी कर पुलिस ने हार्टमन रामलीला मैदान निवासी अरमान उर रहमान को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अशरफ खां छावनी निवासी तालिब मतलूब फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से पलिस ने 4500 रुपये, 320 ग्राम स्मैक और एक स्कूटी बरामद की है। 

आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अरमान उर रहमान के पिता अतीक उर रहमान ईंट भट्ठा संचालक हैं। वह 12वीं तक पढ़ा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश में एक मुकदमा दर्ज है। वह वहां तारीखों पर जाता है और तब चरस लेकर आ जाता और यहां बिक्री कर देता है। आरोपी के खिलाफ एनटीपीएस एक्ट के तहत प्रेमनगर में एक और बिथरी चैनपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisment
Advertisment