/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/1bkguphrQTmMa16xI4i2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बजाज पब्लिक स्कूल, मकसूदापुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चीनी मिल के यूनिट हेड आर. बी. खोखर और प्रधानाचार्य सुधाकर मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 9 तक और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए चीनी मिल के यूनिट हेड आर. बी. खोखर ने कहा कि अगर बचपन से ही शिक्षा की नींव मजबूत हो, तो सफलता की संभावना दोगुनी हो जाती है। प्रधानाचार्य सुधाकर मिश्रा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उन्हें श्रेष्ठ शिक्षा देना ही शिक्षकों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं:
प्रथम स्थान: सेजल कौल, अभिजोत सिंह, अर्पित भारद्वाज, संघवी पांडेय, अवनीत कौर, अभय गंगवार।
द्वितीय स्थान: सेवी गुप्ता, साकेत कांत, सुमित शर्मा, उमैर खान, कंवलजीत कौर।
इस अवसर पर विद्यालय के एचआर हेड गुरुजीत सिंह, रश्मि सक्सेना सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।