Advertisment

Bareilly News: मालिक के घर से तीन लाख का सामान ले गए भाई-बहन

बरेली में पुराने बस अड्डे के पास रहने वाले एक व्यक्ति के घर से काम करने वाले भाई-बहन तीन लाख रुपये के जेवर चुराकर ले गए। कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

author-image
Sanjay Shrivastav
be kotwali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बरेली में पुराने बस अड्डे के पास रहने वाले एक व्यक्ति के घर से काम करने वाले भाई-बहन तीन लाख रुपये के जेवर चुराकर ले गए। जब दोनों को मालिक ने बुलाया तो आए लेकिन फिर बहानेबाजी करके वापस चले गए। अब दोनों अपने घर से भी फरार हैं। मालिक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बाग ब्रगटान मोहल्ले के रहने वाले हैं आरोपी भाई-बहन

बागब्रगटान निवासी तरुणदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें घर में काम करने के लिए दो लोगों की जरूरत थी। काम करने के लिए उन्होंने बाग ब्रगटान निवासी चंचल और उसके भाई संजीव को काम पर रख लिया। दोनों ने परिवार का भरोसा जीत लिया और कमरों में काम करने के लिए आते जाते रहते थे। तरुणदीप ने बताया कि दो दिन पहले दोनों उनके घर में रखे तीन लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर चले गए।

Advertisment

बारादरी इलाके का मामला, पुलिस मामले की जांच कर रही

शक होने पर जानकारी करने के लिए दोनों को घर पर बुलाया था, तब दोनों ने कहा कि वे अभी वापस आते हैं। इसके बाद नहीं आए और फोन भी नहीं उठा रहे हैं। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चंचल और संजीव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

Advertisment
Advertisment