/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/MpvwD99r2KlLzCTiI4iB.jpeg)
पत्नी और साले के मारपीट करने से आहत होकर एक युवक ने मंगलवार रात फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह परिवार वालों ने युवक का शव फंदे पर लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मृतक की पत्नी और साले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मंगलवार रात पत्नी और साले ने की थी युवक की पिटाई
बरेली के थाना भुता क्षेत्र के गांव जीही निवासी कल्लू ने बताया उनके बेटे 32 वर्षीय राजकुमार का आए दिन पत्नी मंजू से विवाद होता रहता था। रोजाना की तहर सोमवार शाम को राजकुमार और उसका साला छोटे लाल ईंट-भट्ठा से काम करके घर लौटे। आरोप है कि तभी घरेलू बातों को लेकर से विवाद हो गया। तभी पत्नी और साले छोटेलाल ने मिलकर राजकुमार की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
बुधवार सुबह घर में लटका मिला युवक का शव
बताते हैं कि पत्नी और साले की पिटाई से आहत होकर मंगलवार रात राजकुमार ने साले के गमछे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह परिवार वालों ने राजकुमार का शव फंदे पर लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पति-पत्नी के बीच आए दिन होता था झगड़ा
पिता कल्लू ने बताया कि राजकुमार और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता। पत्नी और साला एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। सोमवार को राजकुमार और उसका साला छोटेलाल शराब पीकर घर पहुंचे थे। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
परिवार वालों की ओर से दी गई तहरीर
परिजनों ने राजकुमार की पत्नी मंजू और साले छाटेलाल के खिलाफ भुता थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)