/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/v54MLeMaz22EpI75AU2e.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली जिले के थाना सिरौली इलाके के गांव नसरगंज निवासी किसान सोमपाल की हत्या उसके भइया-भाभी और भतीजों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से की थी। इसकी वजह यह रही कि सोमपाल अपने हिस्से की पांच बीघा जमीन बेचने को थे। उसने अपनी जमीन का सौदा कर बतौर एडवांस 50 हजार रुपये भी ले लिए थे। सिरौली पुलिस ने घटना का खुलासा कर चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।
सिरौली थाना क्षेत्र में 25 अप्रैल की रात हुई थी वारदात
बरेली पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल की रात थाना सिरौली क्षेत्र के गांव नसरतगंज निवासी सोमपाल पुत्र लेखराज की घर के अंदर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बड़े भाई रामपाल ने थाना सिरौली में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी साउथ ने बताया कि इस घटना का खुलासे करने को पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं।
विवेचना के दौरान खुला राज, सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी
एसपी साउथ ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि किसान सोमपाल की हत्या उसके भाई विजेंद्र पुत्र लेखराज, भाभी भगवानदेई पत्नी विजेंद्र और भतीजे धर्मेंद्र एवं अमरपाल पुत्र रामपाल ने मिलकर योजना बनाकर की गई थी। उनकी हत्या पैतृक संपत्ति के लिए की गई थी। पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद मंगलवार सुबह चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिर सभी को सिरौली थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
बंटवारे में मिली ज्वैलरी बेचने पर मिली रकम पथरी के ऑपरेशन में खर्च हो गई थी
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि सोमपाल की शादी नहीं हुई थी, जिससे उनकी संपत्ति का कोई वारिश नहीं था। वह अपने भाई विजेन्द्र के साथ उसके घर में रहते थे। कई साल पहले सोमपाल के पेट में पथरी थी, जिसका ऑपरेशन कराने में काफी रुपये खर्च हो गए। बटबारे में ज्वैलरी की 07 चीजें मिली थीं, जिन्हें बेचकर मिले रुपये ऑपरेशन में लगा दिए।
सोमपाल ने बैंक से ले रखा था लोन, कर्ज चुकाने आरोपी की जमीन भी बिक जाती
बताते हैं कि सोमपाल ने किसान क्रेडिट कार्ड से रुपये निकाले थे, और भूमि विकास बैंक से लोन भी ले रखा था। लोन के सारे रुपये मौज-मस्ती में खर्च कर दिए। आरोपियों का कहना है कि कर्ज चुकाने में उनकी जमीन भी बिक जाती। इससे वे तंग आ चुके थे। उधर, सोमपाल ने जमीन की बिक्री के लिए सौदा कर दिया था। एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये भी ले लिए थे।
बक्से में 50 हजार रुपये मिलने पर परिजनों ने बनाई हत्या की योजना
जमीन का सौदा होने और एडवांस रुपये मिलने का पता चलने पर आरोपियों ने सोमपाल की गैरमौजूदगी में उनके बक्से की
तलाशी ली, जिसमें 50 हजार रुपये मिल गए। एसपी साउथ ने बताया कि आरोपियों ने रुपये निकालने के साथ ही सोमपाल को मारने की योजना बना ली। 25 अप्रैल की रात में करीब 01 बजे आरोपी विजेन्द्र, उसकी पत्नी भगवानदेई और भतीजे धर्मेन्द्र एवं अमरपाल ने सोते समय सोमवाल की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वारदात को अंजाम देने के बाद धर्मेन्द्र और विजेन्द्र ने तमंचा घर के पास बने घूरे के गड्ढे में छिपा दिया। हत्यारोपी धर्मेन्द्र ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। अमरपाल ने मौके पर तोर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हत्यारोपी गांव नसरतगंज निवासी विजेन्द्र, उसकी पत्नी भगवानदेई, भतीजे धर्मेन्द्र और अमरपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिरौली धानाध्यक्ष राम रतन सिंह, एसआई राजेश कुमार, सतवीर सिंह पुण्डीर, कांस्टेबल निशान्त चौधरी, मनोज कुमार, मनवीर सिंह, मोनू कुमार, सौरभ भाटी, रीतू सेनी प्रिया शर्मा आदि रहे।