/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/7YlPJcU2WH6CoXIyYAH6.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली शहर में स्थित बरेली कॉलेज में शुक्रवार सुबह बीएससी बायोटेक की एक छात्रा ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ी देख उसके साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने तत्काल कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी तो खलबली मच गई। चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय मौके पहुंच गए और छात्रा को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया।
मीरगंज तहसील क्षेत्र की रहने वाली है छात्रा, शनिवार सुबह 11 बजे की घटना
बरेली के थाना शाही क्षेत्र के गांव डूंगरपुर निवासी 19 वर्षीय छापा नव्या गंगवार पुत्री रमेश बाबू गंगवार बरेली कॉलेज बरेली में बीएससी बायोटेक की छात्रा है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उसने बरेली कॉलेज परिसर में चुपचाप जहर खा लिया और बायोटेक डिपार्टमेंट के पास खोने में बैठ गई। कुछ देर बाद उसे उल्टियां होने लगी। फिर तेजी से उसकी हालत बिगड़ती गई।
एक घंटे तक नहीं पहुंची सरकारी एंबुलेंस, छात्राओं में आक्रोश
उसकी हालत नाजुक देख साथ पढ़ने वाली दूसरी छात्राओं ने इसकी सूचना बरेली कॉलेज प्रशासन को दी तो हड़कंप मच गया। चीफ प्राक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक वहां छात्र-छात्राओं और बरेली कॉलेज के कर्मचारी एकत्र हो चुके थे। फौरन इसकी सूचना फोन पर छात्रा के परिजनों को दी गई। कुछ छात्राओं और प्रॉक्टोरियल टीम ने सरकारी एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन किया। मगर करीब एक घंटे बाद तक सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।
कॉलेज प्रशासन एक घंटे करता रहा भाई का इंतजार
छात्रा की हालत बिगड़ी देख बरेली कॉलेज के एक कर्मचारी ने बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे को सूचना दी। वह तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि छात्रा के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, भाई के आने का इंतजार है। जबकि छात्रा को जहर खाए एक घंटा हो चुका था। छात्रा को तड़ते देख इंस्पेक्टर का पारा चढ़ गया। उन्होंने बरेली कॉलेज प्रशासन की जमकर फटकार लगाई है। तब जाकर एंबुलेंस पहुंचे और छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
भाई के डांटने पर छात्रा ने खा लिया जहर
बरेली कॉलेज सूत्रों के अनुसार बेसुध होने से पहले छात्रा से जहर खाने के बारे में पूछा था। उसने भाई के डांटने के बार में बताया था। डांटने की वजह क्या रही, कॉलेज पहुंचने के बाद जहर क्यों खाया, छात्रा ने इस बारे में कुछ नहीं बताया। फिलहाल अस्पता में छात्रा की हालत नाजुक बताई जाती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us