/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/YoK9mZDPjfjuq4GwUNU0.jpeg)
बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और ग्राम प्रधान तौफीक ने मंगलवार को बरेली जोन के एडीजी रमित कुमार से मुलाकात कर सलमान आत्महत्या और धनपाल हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनके साथ मृतक सलमान और धनपाल के परिवार वाले और ग्रामीण भी रहे।
सलमान ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या
बरेली के भुता थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान ने आत्महत्या कर ली थी। आरोप है सलमान को क्योलड़िया थाने के इंस्पेक्टर क्राइम श्रवण कुमार ने प्रताड़ित किया था। इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या की। वहीं, थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में धनपाल की हत्या कर दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस पीड़ित पक्ष की शिकायतों को नजरअंदाज कर रही
बसपा नेता तौफीक प्रधान ने कहा "पुलिस पीड़ित पक्ष की शिकायतों को नजर अंदाज कर रही है, जिससे लगता है कि उन्हें इंसाफ दिलाने में पुलिस की दिलचस्पी नहीं है। तौफीक के साथ मृतक धनपाल की पत्नी ममता देवी, बेटी रुचि, बेटा विवेक और परिवार के अन्य सदस्य हरबंस, रमेश पाल, सुरेश पाल, दिनेश पाल, महेश पाल, जगदीश सिंह, सतपाल, रामनिवास, दारा सिंह और लालाराम भी एडीजी कार्यालय पहुंचे थे।
वहीं, आत्महत्या करने वाले सलमान के पिता अशफाक, मां, बहनें और कई ग्रामीण एडीजी से मिले। तौफीक प्रधान के इस प्रयास से पीड़ित परिवारों को उम्मीद इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)