/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/leQkLlH2ZBxrfQz5RA4q.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
पीलीभीत बाईपास रोड के चौड़ीकरण का काम फिर बजट न मिलने की वजह से अटक गया है। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन वित्तीय स्वीकृति न मिलने से काम अटक गया है।
पीलीभीत बाईपास रोड पर सेटेलाइट से बड़ा बाईपास तक 11.320 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण होना है। बैरियर टू पुलिस चौकी से विलय धाम तक टू-लेन सड़क का बीडीए को चौड़ीकरण कराना है, जबकि सेटेलाइट से बैरियर टू पुलिस चौकी तक के हिस्से पर पीडब्ल्यूडी को काम कराना है। पीडब्ल्यूडी ने इस हिस्से का चौड़ीकरण कराने के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उसे स्वीकृति नहीं मिली है।
दरअसल इस मार्ग पर रोजाना हजारों की सख्यां में ट्रैफिक गुजरता है। यह मार्ग बरेली को पीलीभीत और उत्तराखंड से भी जोड़ता है। तमाम शिक्षण संस्थान, प्रतिष्ठान समेत हवाई अड्डा भी इसी मार्ग पर है। पिछले दिनों मंडलायुक्त ने इसी बात का हवाला देते हुए इस मार्ग के चौड़ीकरण की पैरवी की थी, लेकिन बजट जारी नहीं हो सका था।
वहीं पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है कि यातायात के बढ़ते दबाव के लिहाज से इस मार्ग का चौड़ीकरण जरूरी है। दोबारा प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी काम शुरू करा दिया जाएगा।
पहले रकम ज्यादा बताकर खारिज किया था प्रस्ताव
पीडब्ल्यूडी ने वर्ष 2023-24 में इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 301 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा था। तब बजट अधिक बताकर प्रस्ताव खारिज कर दिया गया था। मंडलायुक्त के हस्तक्षेप के बाद बीडीए ने एक हिस्से के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू की मगर पीडब्ल्यूडी के हिस्से में आने वाला काम बजट स्वीकृत न होने की वजह से अब तक अटका है।