Advertisment

व्यापारी नेता के बेटे ने लुटेरों से खरीदा कुंडल, तीनों गिरफ्तार

पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना में महिला से लूटा गया कुंडल एक व्यापारी नेता के बेटे ने खरीदा था। इसकी जनकारी तब हुई जब बृहस्पतिवार 20 मार्च को पुलिस ने घटना का खुलासा किया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Kundal from robbers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना में महिला से लूटा गया कुंडल एक व्यापारी नेता के बेटे ने खरीदा था। इसकी जनकारी तब हुई जब बृहस्पतिवार 20 मार्च को पुलिस ने घटना का खुलासा किया। पुलिस ने व्यापारी के आरोपी बेटे और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव कल्यानपुर चक्रतीर्थ निवासी चुन्नीलाल 16 मार्च को पत्नी माया देवी के साथ बाइक पर अपनी बेटी के घर से लौट रहे थे। बनकटी रोड पर पुष्प कॉलेज के पास पहुंचने पर बाइक पर आए दो युवकों ने तमंचा दिखाकर चुन्नीलाल को रोक लिया और उनकी पत्नी माया देवी के बाएं कान का कुंडल और बाबाली लूटकर ले गए। 

पीलीभीत और उत्तराखंड के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Advertisment

पीलीभीत के एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि घटना के बाद चुन्नीलाल ने कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने घटना के खुलासे को सर्विलांस, एसओजी और कोतवाली पुलिस को लगाया था। छानबीन के दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर सीसीटीवी चेक किए। उनमें मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने पीलीभीत के ही न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव भिंडारा निवासी हरीश कुमार पुत्र नन्हेंलाल राठौर और उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) के थाना खटीमा क्षेत्र के गांव सैजना ग्रीन निवासी कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा, 16 मार्च को हुई लूट की घटना कबूली

एसी के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 16 मार्च को पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में एक महिला से कुंडल लूटने की घटना कबूल की। आरोपियों ने लूटे गए जेवर शहर के मोहल्ला शेखचांद के रहने वाले सराफ सजल अग्रवाल पुत्र राजेश अग्रवाल को बेचे थे। इस पर पुलिस ने आरोपी सराफ को भी गिरफ्तार कर लिया। सर्राफ के पास लूटा गया एक कुंडल भी बरामद हुआ।

Advertisment
Advertisment