Advertisment

Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी में बिजली चोरों के खिलाफ चला अभियान, 175 कनेक्शन चेक किए, कइयों पर रिपोर्ट

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में शनिवार को सुबह बिजली विभाग की टीम ने उपकेंद्र नंदोसी इलाके में चेकिंग अभियान चलाया तो हड़कंप मच गया।  आला अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान करीब 175 कनेक्शनों की जांच की गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
बिजली चोरी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में शनिवार को सुबह बिजली विभाग की टीम ने उपकेंद्र नंदोसी इलाके में चेकिंग अभियान चलाया तो हड़कंप मच गया।  आला अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान करीब 175 कनेक्शनों की जांच की गई।

बकाया बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन काटे 

चेकिंग अभियान के दौरान 12 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया, जबकि कई के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके अलावा विद्युत बिल की बकाया राशि ना चुकाने पर कई  उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और मीटर को बाहर शिफ्ट किया गया।

Advertisment

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को चेकिंग अभियान रहेगा जारी

एसडीओ अंकित द्विवेदी ने बताया कि कई बिजली चोरी के मामले पकड़े जाने पर कनेक्शन काटे दिए गए। 
इस दौरान टीम ने कई बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे। साथ ही लोगों को बिजली चोरी के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। जेई रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि यह अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। इससे राजस्व बसूली और बिजली चोरी पर रोक लगेगी।

चेकिंग के दौरान टीम में ये रहे शामिल

Advertisment

एसडीओ फतेहगंज पश्चिमी अंकित द्विवेदी एसडीओ मीरगंज निखिल जायसवाल एसडीओ नवाबगंज राजेंद्र सिंह एसडीओ रिठौरा अरुण कुमार अवर अभियंता रमेश चंद्र गौतम, अजय कुमार, सोम प्रकाश, मोहित कुमार वर्मा, राकेश, बाबूराम, करुणेश मिश्रा, राकेश माहेश्वरी, मोहित, रामदेव वर्मा, समस्त टीजी टू लाइन स्टाफ, मोहम्मद शब्बीर, सोनू आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment