/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/YSAVm7NhWBfUpocs7NU0.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को तहसीलवार कैंप लगाकर आवेदकों को इस योजना का लाभ देने के निर्देश जारी किए हैं।
पात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है योजना का उद्देश्य
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य पात्र युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पात्रों को आवेदन कराकर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जाना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/nNSAEhPgNeOY2g6YO1lz.jpg)
तहसीलवार कैंप लगाने के निर्देश
इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए, जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसीलों में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इन कैंपों के माध्यम से पात्र युवाओं को योजना की जानकारी दी जाएगी और उन्हें आवेदन करने में मदद की जाएगी।
योजना का लाभ दिलाने पर जोर
जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ पात्र युवाओं तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us