/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/whatsapp-image-2025-08-18-23-18-22.jpeg)
बरेली में सिंचाई और उनसे जुड़े विभाग के अफसिरों की मीटिंग लेते यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्थानीय सर्किट हाउस में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने रोहिलखंड कैनाल डिवीजन के अंतर्गत आने वाली नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने पर जोर दिया। संबंधित अधिकारियों ने जल शक्ति मंत्री को अवगत कराया कि नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा दिया गया है। इसके बाद जल शक्ति मंत्री ने मौके पर जाकर नहरे में तेल तक आने वाले पानी का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
सर्किट हाउस में हुई बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिन नहरों पर अतिक्रमण है। उन्हें जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। किच्छा बैराज से संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन पर विशेष ध्यान दिया जाए । जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सिंचाई कार्यशाला बरेली का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता यश कुमार गर्ग एवं अधीक्षण अभियंता विजय कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। कार्यशाला के विभिन्न बैराजों में प्रयुक्त गेटों के फेब्रिकेशन का कार्य कराया जाता है। जल शक्ति मंत्री द्वारा सभी कार्यों को समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए।