Advertisment

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध श्री हरि मंदिर बरेली में कैंडल मार्च

श्रीहरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में हिंदुओं पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की गई। सचिव रवि छाबड़ा ने निर्मम और नरसंहार आतंकी हमले की घोर निंदा की।

author-image
Sudhakar Shukla
pe

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

Advertisment

श्रीहरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में हिंदुओं पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की गई।  सचिव रवि छाबड़ा ने निर्मम और नरसंहार आतंकी हमले की घोर  निंदा की। हमले में 26  लोगों की जाने जली गई और काफी लोग घायल भी हो गए । उनको भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी गई। 

आरती से पूर्व दो मिनट का मौन रखा

मंदिर प्रांगण में श्री ठाकुर जी की आरती से पूर्व दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना की गई। उसके पश्चात एक विशाल रैली के रूप में मंदिर सचिव रवि छाबड़ के नेतृत्व में  मोमबती जला कर कैंडल मार्च निकाला गया।  इसमें रवि छाबड़ा,सुशील अरोरा,अश्वनी ओबेरॉय,संजय आनन्द,गोविंद तनेजा,रंजन कुमार, योगेश ग्रोवर, वा अन्य मेंबर्स और महिलाओं में बहुत ही रोष था। महिला मण्डल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा,नीलम साहनी,कंचन अरोड़ा,नीलम लुनियाल,नेहा आनंद,विमल सोंधी,सीमा तनेजा वा अन्य मेंबर्स आदि उपस्थित थे। सभी ने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment