/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/5iffl0HnPBCKsKpEwJTb.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
कोटद्वार, उत्तराखंड में बाबा सिद्धबली धाम मंन्दिर की श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है। भाजपा के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने श्री सिद्धबली मंदिर में अपने परिवार सहित जाकर के सुंदरकांड का पाठ हवन पूजन किया और उसके बाद भंडारा कराया। उत्तर प्रदेश के भाजपा के सह कोषाध्यक्ष और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के धार्मिक कार्यक्रम में अपने परिवार और शुभचिंतकों के साथ पूजा अर्चना हवन और सुंदरकांड का पाठ कराने पश्चात भंडारे का आयोजन किया।
न्य राज्यों से भी बाबा के भक्त शामिल हुए
हवन पूजन, सुंदरकांड के पाठ व भंडारे में बरेली से उनके परिजनों के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और निवर्तमान विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल समेत तमाम नेता शामिल हुए। उनके अलावा यूपी और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से भी बाबा के भक्त शामिल हुए। सभी ने हवन पूजन यज्ञ के अनुष्ठान में शामिल होने के पश्चात भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। सिद्धबली मंदिर पहुंचे भक्त जनों का कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने आभार प्रकट किया।
धार्मिक कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी ममता अग्रवाल, पुत्र सत्यम अग्रवाल, पुत्र वधू कविता अग्रवाल और पौत्रेी कृष्णवी राजीव अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल व उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सम्मानित जनप्रतिनिधि,व पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं परिजनों सहित मित्र पहुंचे थे।