Advertisment

किला चावल मंडी में फिर मिले चार बंदरों के शव

किला स्थित चावल मंडी में मंगलवार को भी चार बंदरों के शव मिले। सोमवार को यहां पांच बंदरों के शव मिले थे। पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) के कार्यकर्ता धीरज पाठक की ओर से किला थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

author-image
Sudhakar Shukla
बंदर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

किला स्थित चावल मंडी में मंगलवार को भी चार बंदरों के शव मिले। सोमवार को यहां पांच बंदरों के शव मिले थे। पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) के कार्यकर्ता धीरज पाठक की ओर से किला थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चारों बंदरों के शव पोस्टमाॅर्टम के बाद रामगंगा नदी के किनारे दफन कर दिए गए। दूसरे दिन भी बंदरों के शव मिलने से लोगों में रोष है।

बंदरों के शरीर पर भी चोटों के निशान हैं

पीएफए के कार्यकर्ता धीरज पाठक ने बताया कि मंगलवार दोपहर उनको फिर से सूचना मिली कि चावल मंडी में चार और बंदरों के शव पड़े हैं। वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। किला पुलिस को भी बुला लिया गया। इन बंदरों के शरीर पर भी चोटों के निशान हैं। ऐसे में इनकी भी पीटकर हत्या किए जाने की आशंका है।

Advertisment

इंस्पेक्टर किला राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में बंदरों को जहर देने की पुष्टि नहीं हुई है। उनकी मौत का कारण गर्मी भी हो सकता है। कुछ बंदरों के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। मामले में जांच की जा रही है। मंगलवार को जिन बंदरों का पोस्टमाॅर्टम कराया गया उनकी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिल सकी है।

Advertisment
Advertisment