Advertisment

Bareilly News: लापवाह चौकी प्रभारियों की कुर्सी छिनी, बेहतर काम करने वालों को मिली मलाईदार सीट

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने 39 सबइंस्पेक्टरों और चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण किया। लारवाह चौकी प्रभारियों को वहां से हटाकर थाने भेज दिया गया। बेहतर काम करने वालों को इनाम के तौर अच्छी चौकियों बतौर चौकी प्रभारी तैनात किया गया है।

author-image
Sanjay Shrivastav
एसएसपी अनुराग आर्य फरीदपुर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले में पुलसिंग की गुणवत्ता परखने के लिए फरवरी माह के प्रदर्शन के आधार पर चौकी प्रभारियों के कार्य का आकलन कराया था। इसमें पांच चौकी प्रभारियों के कार्य में लापरवाही पाई गई। मंगलवार देर रात एसएएसपी ने 39 सबइंस्पेक्टरों इधर से उधर कर दिया। कार्य में लारवाही बरतने वाले चौकी प्रभारियों को वहां से हटाकर थाने भेज दिया गया। जबकि बेहतर काम करने वालों को इनाम के तौर अच्छी चौकी दी गई है। 

श्रीष चन्द्र हटे, मनोज कुमार सिरसा चौकी प्रभारी बने

एसआई मनोज कुमार उपाध्याय को थाना सिरौली से स्थानांतरित कर बहेड़ी थाने की चौकी सिरसा का प्रभारी बनाया गया है। श्रीष चन्द्र को चौकी सिरसा से थाना सिरौली, इन्द्रपाल सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन्स से भमोरा थाने की चौकी बल्लिया प्रभारी जसवीर सिंह को प्रभारी चौकी बल्लिया से फरीदपुर कस्बा चौकी मुनेन्द्र पाल को कस्बा फरीदपुर चौकी से थाना बिथरी चैनपुर और देवेन्द्र सिंह थाना बिथरी चैनपुर में तैनात किया गया है। देशराज सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन्स से थाना क्योलड़िया, हेमराज सिंह पुलिस लाइन्स से थाना किला सुरेश कुमार पटेल को थाना फतेहगंज पश्चिमी, नितिन शर्मा पुलिस से थाना सीबीगंज

Advertisment

इन चौकी इंचार्जों का हुआ दबादला

एसआई चन्द्रवीर को प्रभारी चौकी करगैना से डेलापीर चौकी जुगमेन्द्र बालियान को डेलापीर से प्रभारी चौकी सराय राहुल शर्मा को सराय से प्रभारी चौकी कस्बा मीरगंज, पंकज कुमार प्रभारी चौकी किला से थाना सीबीगंज, यतेन्द्र कुमार को कस्बा मीरगंज चौकी से थाना सीबीगंज मनोज कुमार को अशरफ खां छावनी से चौकी किला, राजेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी अशरफ खां छावनी, सहेन्द्र पाल को गढ़ी चौकी से थाना बहेड़ी आनन्द प्रकाश को थाना क्योलड़िया से प्रभारी चौकी गढ़ी, राजकुमार सिंह को थाना किला से प्रभारी चौकी मढ़ीनाथ भेजा गया है।

इन सबइंस्क्टरों का कार्य क्षेत्र भी बदला

Advertisment

एसआई देवेन्द्र कुमार राठी को मढ़ीनाथ से प्रभारी चौकी रिछा थाना देवरनिया, जयसिंह निगम को रिछा से प्रभारी चौकी कुण्डरा कोठी थाना नवाबगंज, राजकुमार को कुण्डरा कोठी से थाना शीशगढ़, विवेक कुमार जगतपुर से प्रभारी चौकी कस्बा नवाबगंज, विदेश कुमार शर्मा कस्बा नवाबगंज चौकी से पुलिस लाइन, सनी चौधरी कस्बा बहेड़ी चौकी से बारादरी थाने की जगतपुर चौकी प्रभारी, विजयपाल सिंह को रामगंगानगर प्रभारी चौकी कस्बा बहेड़ी, नरेन्द्र शर्मा को रामगंगानगर से थाना कैंट, संजय सिंह को वैरियर-1 से चौकी अहलादपुर थाना इज्जतनगर, अनूप सिंह को अहलादपुर से प्रभारी चौकी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी, रविन्द्र सिंह राणा को सेंथल से प्रभारी चौकी वैरियर-1 थाना इज्जतनगर, सतेन्द्र चौहान को फरीदपुर से प्रभारी चौकी सेंथल थाना हाफिजगंज रामपाल सिंह को रिजर्व पुलिस से थाना फरीदपुर, विजयपाल सिंह को गैनी से चौकी बेवल बसंतपुर थाना भुता, रणवीर सिंह को बेवल बसंतपुर से थाना क्योलड़िया, प्रमेन्द्र पवार को पुलिस लाइन से थाना मीरगंज, राहुल सिंह पुण्डीर को न्यू जिला जेल चौकी से थाना शेरगढ़, विकेश कुमार को पुलिस लाइन से अलीगंज थाने की चौकी गैनी का प्रभारी बनाया गया है। 

Advertisment
Advertisment