Advertisment

बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों के फंड में गड़बड़ियों का मामला, बैठक में भी नहीं निकला समाधान

बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों के फंड में गड़बड़ियों की शिकायत पर गठित कमेटी की बैठक आज स्थापना विभाग में संयोजक प्रो. दयाराम की अध्यक्षता में हुई।

author-image
Shivang Saraswat
Bareilly College
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों के फंड में गड़बड़ियों की शिकायत पर गठित कमेटी की बैठक आज स्थापना विभाग में संयोजक प्रो. दयाराम की अध्यक्षता में हुई। डेढ़ घंटे तक चली बैठक में कोई समाधान नहीं निकल सका।

प्राचार्य ने दिए संबंधित लिपिक को बुलाने के निर्देश

बैठक के बाद, सभी सदस्य प्राचार्य प्रो. ओ.पी. राय के कक्ष में मिले। प्राचार्य प्रो. ओ.पी. राय ने संबंधित लिपिक, जो वर्तमान में गोरखपुर एम्स में कार्यरत हैं, को अवकाश लेकर बुलाने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने बैंक स्टेटमेंट और ईपीएफ कार्यालय से अभिलेख मांगने के लिए भी पत्र लिखने को कहा है।

कर्मचारियों ने जताई असंतुष्टि

बैठक में उपस्थित पंकज अग्रवाल, शैलेष मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार, पूरनलाल मसीह, आर्येंद्र गौरव, अरशद हुसैन और सूर्य प्रकाश शर्मा ने अपनी असंतुष्टि व्यक्त की। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि वे सभी कर्मचारियों का फंड एक समान चाहते हैं। सुनील कुमार ने कहा कि जब तक सभी अनियमितताएं दूर नहीं होती हैं, वे संतुष्ट नहीं होंगे।

आगे की कार्रवाई

प्राचार्य प्रो. ओ.पी. राय ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित लिपिक के आने और आवश्यक अभिलेख प्राप्त होने के बाद मामले की अगली बैठक आयोजित की जाएगी।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment