/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।आईवीआरआई कैंपस स्थित हॉस्टल में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
शादी को हुए सिर्फ 15 महीने
राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र निवासी सुभाष चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन पूजा की शादी 4 नवंबर 2022 को गंगानगर के पुरानी आबादी निवासी कमल सोखल से हुई थी। कमल आईवीआरआई कैंपस के हॉस्टल में रहकर पीएचडी कर रहा था और पूजा भी उसी के साथ रह रही थी। सुभाष चंद्र का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। परिवारवालों ने कई बार समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष की प्रताड़ना बढ़ती गई। आखिरकार, 1 मार्च को पूजा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मामले में पति कमल सोखल समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।पति पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप
सुभाष चंद्र ने आरोप लगाया कि कमल इस शादी से खुश नहीं था और शादी के बाद से ही पूजा के साथ मारपीट करता था। हालात और बिगड़ गए जब 24 दिसंबर 2023 को उनकी बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद कमल ने दहेज की मांग तेज कर दी और दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि पूजा के जेठ दीपक सोखल और उसकी पत्नी भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 1 फरवरी की रात को पूजा आईवीआरआई हॉस्टल स्थित कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित दहेज हत्या है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘हैंगिंग’ से मौत की पुष्टि
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। रविवार को हुए पोस्टमार्टम में मौत का कारण फांसी लगाना (हैंगिंग) पाया गया है। जांच में सामने आया कि 1 फरवरी की रात कमल हॉस्टल की कैंटीन में गया था और इसी दौरान पूजा ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पूजा के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज हत्या बताया है। उनके अनुसार, शादी के बाद से ही पूजा को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने कमल सोखल, उसके बड़े भाई दीपक सोखल और दीपक की पत्नी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।