Advertisment

जातिगत जनगणना: कांग्रेस आज निकालेगी धन्यवाद यात्रा... करेगी राहुल गांधी का गुणगान

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना करने का ऐलान किया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसका श्रेय लेने में बिल्कुल पीछे नहीं है।

author-image
Sudhakar Shukla
rahul

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

Advertisment

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना करने का ऐलान किया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसका श्रेय लेने में बिल्कुल पीछे नहीं है। कांग्रेसियों ने जातिगत जनगणना करने का श्रेय विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दिया है। उनको धन्यवाद देने के लिए आज कांग्रेस की शहर के अंदर धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी।

2 मई को शाम 5 बजे नावेल्टी चौराहा कोतवाली के सामने से यात्रा


जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से 2 मई को शाम 5 बजे नावेल्टी चौराहा कोतवाली के सामने स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क से कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का समापन चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर होगा।

Advertisment

कांग्रेस के वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लंबे प्रयासों का ही परिणाम है कि केंद्र की भाजपा सरकार को जातिगत जनगणना कराने के लिए बाध्य होना पड़ा। जातिगत जनगणना की घोषणा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 30 अप्रैल को कर दी गई है। इसके लिए कांग्रेस जन और देशवासी राहुल गांधी का धन्यवाद करते हैं। धन्यवाद यात्रा निकाल कर कांग्रेस राहुल गांधी का धन्यवाद करेगी । फिलहाल कांग्रेसियों ने धन्यवाद यात्रा निकालकर चापलूसी का कोई मौका ना छोड़ते हुए राहुल गांधी का इस मुद्दे पर गुणगान करने का निश्चय किया है। राहुल गांधी का यह गुणगान संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष होगा।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment