/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/vWZp8ES8wNhluqVQVMAu.jpeg)
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने मंगलवार को 10वीं की परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया। बरेली में 10वीं में बेटियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बहेड़ी तहसील के मंडनपुर स्थित छात्र मिशन एकेडमी स्कूल की छात्रा यशिका गंगवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। यशिका की इस उपलब्धि से स्कूल में जश्न का माहौल है। शिक्षकों और परिजनों ने यशिका को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं।
जीआरएम की अद्विका ने 98.4 प्रतिशित अंक पाकर स्कूल टॉप किया
वहीं, नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल की छात्रा अद्विका सक्सेना ने स्कूल टॉप किया। उन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया। अद्विका ने बताया कि उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। स्कूल में पढ़ाई और नियमित सेल्फ स्टडी के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। अद्विका का सपना भविष्य में इंजीनियर बनने का है, और 12वीं के बाद टेक्निकल फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं।
स्पष्ट लक्ष्य और मेहनत से मिली सफलता
इन होनहारों की सफलता ने साबित कर दिया है कि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो हर मंज़िल आसान हो जाती है। सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षकों, अभिभावकों और नजदीकी लोगों ने शुभकामनाएं दीं।