/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/K0ja3IcJXFDuou36nQJL.jpg)
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से मंगलवार दोपहर 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा में बरेली के होनहारों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। बरेली में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के यशस्वी कुमार और स्तुति वर्मा ने 99.6 प्रतिशित अंक हासिल कर जिले में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, जीआरएम डोहरा रोड ब्रांच के केशव भाटिया ने 99.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरी रैंक हासिल की। वहीं माधवराव सिंधिया स्कूल की छात्रा पावनी को 97.6 प्रतिशत अंक मिले। सभी मेधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और टीचरों को दिया है।
बरेली में 85 सीबीएसई के स्कूल, 22 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
बरेली जिले में सीबीएसई के 85 स्कूल हैं। इस साल 10वीं के लिए 8612 और 12वीं के लिए 6606 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिले में 22 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। सीबीएसई की ओर से मंगलवार को अचानक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी हुई तो खुशी की लहर दौड़ गई।
परीक्षा परिणाम आया तो खुशी से झूम उठे विद्यार्थी
डीपीएस, माधवराव सिंधिया, बीबीएल, सेक्रेड हार्ट समेत दो दर्जन से अधिक स्कूलों में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने जश्न मनाया। छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी गईं। परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप आने पर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। माता-पिता के साथ मित्रों ने भी सफलता पर बधाई दी। स्कूल में छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाई।
शिक्षक बोले- मेहनत और नियमित अध्ययन का फल मिला
विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। टॉपर्स ने भी अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन और स्कूल के शिक्षकों को दिया। सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।