Advertisment

Bareilly News: किला इलाके में बवाल, गुस्साए लोग थाना परिसर में धरने पर बैठे, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

बरेली के कुंवरपुर मोहल्ले में रविवार रात एक मुखबिर और उसके दामाद समेत दर्जनों लोगों ने जमकर बवाल किया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने लाठी-डंडे, पत्थरों और तमंचे लेकर मोहल्ले कई घरों में हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। इस में कई लोग घायल हो गए।

author-image
Sanjay Shrivastav
कुंवरपुर में बवाल

बरेली, वाईवीएन संवाददाता

बरेली के थाना किला क्षेत्र के कुंवरपुर मोहल्ले में रविवार रात एक मुखबिर, उसके दामाद समेत दर्जनों लोगों ने इलाके में जमकर बवाल किया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने लाठी-डंडे, पत्थरों और तमंचे लेकर मोहल्ले कई घरों में हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। इस में कई लोग घायल हो गए। हमलावरों ने एक कार में तोड़फोड़ की। इससे गुस्साए लोगों ने किला थाने में धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

हमलावरों में 50 से अधिक लोग शामिल, कई घरों पर की गई पत्थरबाज़ी

किला के मोहल्ला कुंवरपुर निवासी राजकुमार कनौजिया, महेश यादव समेत कई पीड़ितों ने बताया कि आरोपी प्रवीन सक्सेना ने अपने दामाद बन्टू, छोटू पुत्र सुनील फौजी, टूटा, फंटूस, राजकुमार, चन्ना, विक्की सहित करीब 50 लोगों ने मिलकर मोहल्ले में जमकर बवाल किया। हमलावरों ने शेखर कनौजिया, भानू सक्सेना, महेश यादव के घरों को निशाना बनाकर जमकर पथराव किया।

फायरिंग से फैली दहशत, घरों में कैद हुए लोग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावारों ने पथराव के साथ तमंचे से फायरिंग भी की। अचानक हुई फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। डर की वजह से लोगों ने अपने घरा के दरवाजे बंद कर लिए। हमलावर सड़क पर उत्पात मचाते रहे और लोग अपने घरों में कैद रहे। मगर कोई हमलावरों का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। खास बात यह है कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

किला थाने में घरने पर बैठे लोग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी 

घटना के बाद गुस्साए क्षेत्रवासी एकत्र लोग इकट्ठे होकर थाना किला जा पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए धरने पर बैठ गए। लोगों का आरोप था कि मुख्य आरोपी प्रवीन सक्सेना पुलिस का पुराना मुखबिर है। इसी वजह से पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है। पीड़ितों ने बताया कि प्रवीन खुलेआम कहता है "पुलिस से मोरी सेटिंग है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।"

Advertisment
Advertisment
Advertisment