/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/5bqA5rvCkF61EjcZkcO3.jpg)
बरेली के थाना बिशारतगंज में एक बुजुर्ग की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाने की मांग लेकर मृतक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली, कार और बाइकें लगाकर रोड जाम कर दिया और धरना-प्रदर्शन करने लगे। समझाने की कोशिश करने पर लोग उग्र होकर पुलिस से भिड़ गए और गाली गलौज करने लगे। पुलिस ने सख्ती की तो उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने विजय देव नाथ नाम के बाबा को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बाबा पर लोगों को भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भड़काने का आरोप है।
बुजुर्ग उम्मीद खां के साथ गांव के लोगों ने की थी मारपीट
बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव जलालनगर निवासी सरफराज के मुताबिक उनके पिता उम्मीद खां और भाई शाहनवाज 07 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे भाई मोटर साईकिल से बेहटा चौराहा अकरम टेंट वाले के पास कुछ बात करने गये थे। तभी रास्ते में बेहटा चौराहे से कुछ पहले जलालनगर गांव के ही रहीस अहमद, उसका भाई अमीर अहमद और तसब्बर खड़े मिल गए, जो गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर लाठी-डंडो से मारपीट की। मारपीट के दौरान सिर में डंडा लगने से घायल हुए उम्मीद खां बेहोश होकर मौके पर गिर गए। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए। श्री राममूर्ति अस्पताल बरेली में इलाज के दौरान उम्मीद खां की मौत हो गई।
मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाने को कह रहे थे परिवार वाले
उम्मीद खां की मौत होने से परिवार वालों का आक्रोश भड़क उठा। पोस्टमार्टम के बाद 21 अप्रैल को दोपहर करीब ढाई बजे शव लेकर पहुंचे परिजनों और रिश्तेदारों ने विशारतगंज-जलालनगर मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली, कार और बाइक आढ़े तिरछे लगाकर रोड जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन करने लगे। मृतक के परिजन मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही एसआई यशपाल सिंह और सतीश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। मगर पुलिस को देखकर लोगों का आक्रोश और भड़क गया।
पुलिस ने समझाया तो उग्र भीड़ पथराव कर दिया
पुलिस का कहना था कि मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। मगर मृतक के परिवार वाले हत्या की धारा लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो लोग भिड़ गए धक्का-मुक्की, मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने सख्ती की तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। एक दरोगा की वर्दी फाड़ दी। ईंट-पत्थर लगने से दरोगा सतीश कुमार समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस को जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। माहौल बिगड़ा देख एसआई यशपाल सिंह ने बवाल की सूचना विशारतगंज थाना प्रभारी को दी।
पुलिस ने डंडे फटकारे तो भीड़ ने ईंट-पत्थर बरसाए
बवाल की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और डंडे फटकार कर भीड़ को दौड़ा दिया। पुलिस के मुताबिक मोबाइल से वीडिओ बनाने पर जाम लगाने वाले अपने-अपने वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने दौड़ाकर बाबा विजय देव नाथ को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। मौके पर खड़े वाहनों को कब्जे में ले लिया। कहीं तब जाकर माहौल शांत हो सका।
पुलिस ने मुकदमा कायम कर बाबा विजय देव नाथ को भेजा जेल
इस मामले में एसआई यशपाल सिंह की ओर से थाना विशारतगंज में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें बेहटा बुजुर्ग गांव के रहने वाले बाबा विजय देव नाथ को नामजद किया गया है। इनके अलावा 40-50 लोग अज्ञात हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद बाबा विजय देव नाथ को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस वीडियो के जरिए बाकी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
आरोपी बाबा विजय देव नाथ ने भाषण देकर बिगाड़ा माहौल
पुलिस का आरोप है कि बाबा विजय देव नाथ ने भड़काऊ भाषण देकर भीड़ को उत्तेजित किया। इस पर लोगों ने एकराय होकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर पथराव किया। ईंट-पत्थर से पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें दो पुलिस कर्मियों के चोटें आयीं। पुलिस बल का प्रयोग करने पर उपद्रवी अपने वाहन मौके पर छोड़कर भाग गये, जिनमें से दो ट्रैक्टर-ट्राली, एक कार बैगनार और 6 मोटर साईकिलें हैं। आरोपी बाबा विजय देव नाथ पुत्र सतवीर मूलरूप से हरियाणा के जिला भिवानी थाना सदर क्षेत्र के गांव तालु के रहने वाले हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)