/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/kBI5UidS174uQCQfBbLX.jpeg)
मृतक आश्रित योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 11,690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। इनमें बरेली के 39 परिवारों को 1.95 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिली। कार्यक्रम बरेली के कलेक्ट्रेट सभागार में ऑनलाइन देखा गया।
कार्यक्रम के दौरान ये जनप्रतिधि और अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट में सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सदस्य विधान परिषद बहोरन लाल मौर्य, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, विधायक फरीदपुर श्याम बिहारी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देश दीपक सिंह, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार और लाभार्थी मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने चेक वितरित किए
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जनपद की विभिन्न तहसीलों के पात्रों को प्रतीकात्मक चेक का वितरित किए। इस योजना के तहत जनपद बरेली की तहसील सदर के 03, आंवला के 16, बहेड़ी के 9, मीरगंज के 6, नवाबगंज 01, और फरीदपुर के 4 समेत कुल 39 आश्रित परिवारों को 1.95 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का वितरण किया गया।
कलेक्ट्रेट में देखा गया कलेक्ट्रेट का लाइव प्रसारण
मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसका बरेली समेत प्रदेश के सभी जिलों में लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्रसारण के दौरान कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूदरहे।