/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/g6tpRF81nGyz0tiH0eOh.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
विकास खंड भोजीपुरा के सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन" के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा कैंप लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एम.एल.सी) एवं पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य रहे। विशेष अतिथि ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल थे। एम.एल.सी. बहोरन लाल मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंड विकास अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
गांवों से आए लोगों को बताया गया योजनाओं का सीधा लाभ
अपने संबोधन में एम.एल.सी. बहोरन लाल मौर्य और ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और जनहितकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित किया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांवों से आए लाभार्थियों (महिला एवं पुरुष) को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महिपाल सिंह गंगवार, विजय शर्मा, नरेंद्र गंगवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सतीश चौधरी, एडीओ (पंचायत) शशांक सक्सेना, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ (आईएसबी), एडीओ (कृषि), एडीओ (कृषि रक्षा), ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान गण, वरिष्ठ कर्मचारी नेता सर्वेश मौर्य, महेश पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। यह मेला सरकार की "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" नीति को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।