Advertisment

बच्चों जाने कैसे साफ रखें अपने दांत...शिविर में दी जानकारी

वर्ल्ड ओरल हेल्थ-डे के उपलक्ष्य में गुलाब राय मांटेसरी स्कूल में इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ के सहयोग से ओरल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था।

author-image
Sudhakar Shukla
tee
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

वर्ल्ड ओरल हेल्थ-डे के उपलक्ष्य में गुलाब राय मांटेसरी स्कूल में इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ के सहयोग से ओरल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। इस दौरा उन्हें बताया कि सुबह उठकर सबसे पहले दांतों को अच्छे तरीके से साफ करें।  

 छात्रों की मौखिक जांच की गई

शिविर का संचालन कृतिका सब्बरवाल और अनु खंडूजा के सहयोग से किया गया। उनके साथ इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ की टीम के सदस्य डॉ. शिवांगी, डॉ. पल्लवी और डॉ. प्रेरणा, इंटर्न्स तथा फाइनल ईयर बीडीएस के छात्र भी उपस्थित रहे। कैंप के दौरान छात्रों की मौखिक जांच की गई तथा उन्हें दांतों की देखभाल, सही ब्रशिंग तकनीक और नियमित डेंटल चेकअप के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई।

 कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना उपस्थित थे। उन्होंने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्लांटर्स भेंट किए, जो उनके द्वारा छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक प्रभाव और जागरूकता की पहचान स्वरूप थे।

 इस पहल की प्रशंसा अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ ने भी की और इसे बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Advertisment

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment