Advertisment

Bareilly News: सिविल ठेकेदार की पूर्व पत्नी और उसके साथियों ने बनाए फर्जी दस्तावेज और आधार, एफआईआर

बरेली के सिविल ठेकेदार की पूर्व पत्नी और उसके साथियों के फर्जी दस्तावेजों की प्रिंटिंग कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग करने, धोखाधड़ी और जान से मारने की साजिश का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
kotwale

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली में कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों की प्रिंटिंग कराने का मामला खुला है। इस मामले में पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग करने, धोखाधड़ी और जान से मारने की साजिश का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

बारादरी थाना क्षेत्र की फाइक इंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले जावेद अली खान ने बताया कि उनके कार्यालय में कार्यरत फरीद और सुभान जरूरी दस्तावेजों की फोटो स्टेट कराने बिहारीपुर मोहल्ला स्थित गुप्ता फोटो स्टेट की दुकान गए थे। उसी दौरान वहां दुकान पर पहले से मौजूद इकरार अहमद उर्फ दन्नी और जावेद अली खान कुछ दस्तावेजों की प्रिंटिंग करे रहे थे।

कर्मचारी के कम्प्यूटर पर तस्वीरें देखने पर खुला मामला

उनके कर्मचारी ने कंप्यूटर स्क्रीन पर जावेद अली और फैयजा की फोटो देखी तो दोनों कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पीड़ित को दी। पीड़ित तत्काल मौके पर पहुंचा और दुकान मालिक पवन गुप्ता से जानकारी ली। जब कंप्यूटर की जांच की गई तो उसमें खुला नामा / तलाकनामा / समझौता पत्र समेत कागजों की एक पीडीएफ फाइल मिली, जिसमें पीड़ित के नाम, फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान थे।

षड्यंत्र के तहत तैयार कराए फर्जी दस्तावेज

पीड़ित का आरोप है कि इकरार अहमद उर्फ दन्नी ने फैयजा पत्नी चंदा मियां और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तहत ये फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। पीड़ित का कहना है कि इन दस्तावेजों का प्रयोग पूर्व में चल रहे पारिवारिक विवाद से संबंधित मुकदमे में झूठे साक्ष्य के तौर पर किया जाना था, जिससे उसे बदनाम और ब्लैकमेल किया जा सके।

Advertisment

पीड़ित पर जानलेवा हमला करा सकते हैं आरोपी

पीड़ित ने यह भी आशंका जताई है कि आरोपी किसी बड़े धार्मिक संगठन से जुड़े हो सकते हैं, और उन्होंने उसकी हत्या की साजिश भी रची हो सकती है। उनका कहना है कि उपरोक्त व्यक्ति किसी भी समय उन पर जानलेवा हमला करवा सकते हैं। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment