/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/x8F7zx1p5F3Qvh4L9AP5.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी टीम की ओर से एमसी प्लाजा एवं रतनदीप कॉम्पलेक्स में उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री नैन सिंह की अगुवाई में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत व्यावसायिक संस्थानों के व्यापारियों एवं कर्मचारियों ने कचरे की जिम्मेदारी को समझाया।
डोर-टू-डोर व्यवस्था के उपयोग को प्रोत्साहित किया
साथ ही कचरे के सही निस्तारण के अतिरिक्त निगम की ओर से दी जा रही डोर-टू-डोर व्यवस्था के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया, जिससे उस क्षेत्र को कचरा मुक्तकिया किया जा सके। कई संस्थाएं जागरूक करने के लिए कार्य कर रही है मदन मोहन वेलफेयर सोशायटी, एकता स्वयं सहायता समूह, पूजा सक्सेना, अंजू भारद्वाज निगम की टीम अंकिता,आदि काफी लोगो का सहयोग मिल रहा हैं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us