Advertisment

सीएम योगी आज बरेली में... जानिए कितने करोड़ के कामों का करेगें लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली में लगभग पांच घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह 4100 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
yogi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली में लगभग पांच घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह 4100 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विकास भवन में विभागीय समीक्षा मीटिंग भी करेंगे। इसके लिए सरकारी दफ्तर में देर रात तक तैयारी की गई।

योगी

बरेली विकास प्राधिकरण ने अपने पिछले 8 साल के कामों का लेखा-जोखा तैयार करके मुख्यमंत्री के सामने अच्छे प्रेजेंटेशन की तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और सेवा आयोजन को श्रम कल्याण मंत्री अनिल राजभर भी होंगे। 

Advertisment

yogi in be

बरेली विकास प्राधिकरण में बीते 8 साल में रामगंगानगर योजना समेत कई बड़े कामों का लेखा-जोखा तैयार किया है। इसे मुख्यमंत्री के सामने बेहतर तरीके से प्रेजेंट किया जाएगा। सीएम का उड़न खटोला पूर्वान्ह 11:10 पर बरेली एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद सीएम कार द्वारा सड़क मार्ग से बरेली कॉलेज पहुंचेंगे। बरेली कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 12:40 बजे से मुख्यमंत्री विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।

योगी

Advertisment

इसमें मंडल के चारो जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। 2:55 पर मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन पहुंचेगी और यहां से वह अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने के लिए नवाबगंज रवाना हो जाएंगे। लखनऊ पंचम तल से मुख्यमंत्री के बरेली आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

yogi in be

बीडीए की आठ साल की प्रमुख उपलब्धियां 

Advertisment

1. बीते आठ साल में 6,658 आवासीय भूखंडों का आवंटन 

2. अब तक कुल 309 आवासीय भवनों का निर्माण एवं आवंटन 

3. 559 व्यवसायिक भूखंड और स्कूल, अस्पतलों के भूखंडों का आवंटन 

4. प्राधिकरण के लिए 175 हेक्टेयर से अधिक जमीन की आपसी सहमति से खरीदारी करके सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी 

Yogi

5. 2200 करोड रुपए की लागत से बरेली ग्रेटर आवासीय योजना का प्रारंभ

6. 249.82 करोड रुपए की लागत से शहर में सड़क आदि संबंधी निर्माण और विकास कार्य 

7. 667.17 करोड रुपए की लागत से शहर में विकास और निर्माण कार्यों का प्रारंभ

8. 972.6 करोड रुपए प्रतिकर के रूप में किसानों को वितरित

9. शहर के नजदीक 6 गांव में युद्ध स्तर पर विकास कार्य

bareilly news CM Yogi Adityanath bareilly updates
Advertisment
Advertisment