/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/wxQJtxh4kE6LV6z7NXEM.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली में लगभग पांच घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह 4100 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विकास भवन में विभागीय समीक्षा मीटिंग भी करेंगे। इसके लिए सरकारी दफ्तर में देर रात तक तैयारी की गई।
बरेली विकास प्राधिकरण ने अपने पिछले 8 साल के कामों का लेखा-जोखा तैयार करके मुख्यमंत्री के सामने अच्छे प्रेजेंटेशन की तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और सेवा आयोजन को श्रम कल्याण मंत्री अनिल राजभर भी होंगे।
बरेली विकास प्राधिकरण में बीते 8 साल में रामगंगानगर योजना समेत कई बड़े कामों का लेखा-जोखा तैयार किया है। इसे मुख्यमंत्री के सामने बेहतर तरीके से प्रेजेंट किया जाएगा। सीएम का उड़न खटोला पूर्वान्ह 11:10 पर बरेली एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद सीएम कार द्वारा सड़क मार्ग से बरेली कॉलेज पहुंचेंगे। बरेली कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 12:40 बजे से मुख्यमंत्री विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।
इसमें मंडल के चारो जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। 2:55 पर मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन पहुंचेगी और यहां से वह अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने के लिए नवाबगंज रवाना हो जाएंगे। लखनऊ पंचम तल से मुख्यमंत्री के बरेली आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
बीडीए की आठ साल की प्रमुख उपलब्धियां
1. बीते आठ साल में 6,658 आवासीय भूखंडों का आवंटन
2. अब तक कुल 309 आवासीय भवनों का निर्माण एवं आवंटन
3. 559 व्यवसायिक भूखंड और स्कूल, अस्पतलों के भूखंडों का आवंटन
4. प्राधिकरण के लिए 175 हेक्टेयर से अधिक जमीन की आपसी सहमति से खरीदारी करके सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी
5. 2200 करोड रुपए की लागत से बरेली ग्रेटर आवासीय योजना का प्रारंभ
6. 249.82 करोड रुपए की लागत से शहर में सड़क आदि संबंधी निर्माण और विकास कार्य
7. 667.17 करोड रुपए की लागत से शहर में विकास और निर्माण कार्यों का प्रारंभ
8. 972.6 करोड रुपए प्रतिकर के रूप में किसानों को वितरित
9. शहर के नजदीक 6 गांव में युद्ध स्तर पर विकास कार्य