/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/RKwJ8hTWBBur69KQa5PI.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शहर के हृदयस्थल में स्थित प्रसिद्ध इंद्रा मार्केट की जर्जर सड़क अब जल्द ही गड्ढा मुक्त होगी। नगर निगम ने व्यापारियों और आम जनता की लंबे समय से चली आ रही इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए सड़क को दुरुस्त कराने का निर्णय लिया है। रेडीमेड वस्त्रों के बड़े बाजार के रूप में अपनी पहचान रखने वाले इंद्रा मार्केट में प्रतिदिन हजारों ग्राहकों और राहगीरों का आवागमन होता है। यह महत्वपूर्ण सड़क कुतुबखाना, बिहारीपुर, आजमनगर, जिला पंचायत, बिहारीपुर, दरगाह आला हजरत और खानकाहे नियाजिया जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को भी जोड़ती है, जिससे इस पर यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है। सड़क पर मौजूद गहरे गड्ढों के कारण राहगीरों, ग्राहकों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जर्जर सड़क बनी दुकानदारों की मुसीबत, वाहनों को भी नुकसान
दुकानदारों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि गड्ढों के कारण न केवल ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कत होती है, बल्कि कई बार वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। दुकानदार राम ने बताया कि सड़क की खराब हालत से व्यापार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, नईम कुरैशी ने आने वाली बरसात को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण गड्ढों में कीचड़ जमा हो जाएगा, जिससे गुजरने वाले वाहनों से कीचड़ उछलकर दुकानों पर रखे कपड़े खराब हो सकते हैं। उन्होंने नगर निगम से जल्द से जल्द सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की अपील की, ताकि दुकानदारों और राहगीरों को राहत मिल सके।
गड्ढों भरी सड़क से राहगीरों का जीना मुहाल
राहगीर शाहरुख रज़ा ने भी अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि व्यापारी होने के नाते उन्हें रोजाना इसी रास्ते से गुजरना होता है और गड्ढों के कारण कई बार रिक्शा पलट जाते हैं और दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। सुधीर सिंधी, राम, नईम कुरैशी, सुदामा, नदीम खान, वसीम कुरैशी, नईम हुसैनी, रसीद सैयद सहित अन्य दुकानदारों ने भी सड़क की बदहाल स्थिति से होने वाली दिक्कतों को उजागर किया।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष और समाजसेवी पम्मी खाँ वारसी ने इंद्रा मार्केट की सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की पुरजोर मांग नगर निगम से की थी। उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले सड़क को ठीक कराया जाना आवश्यक है, ताकि आम जनता और व्यापारियों को और अधिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
नगर निगम द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त कराने के निर्णय से इंद्रा मार्केट के व्यापारियों और यहां आने-जाने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद है कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क का कायाकल्प होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।