/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/KCnAT0WVxSL27VltuCOJ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की सोमवार को विकास भवन सभागार में आखिरी मीटिंग थी। कुछ दिन से डीएम के रूप में रविन्द्र कुमार की तेजी देखने को मिल रही थी। शायद उनको आभास हो चुका था कि बरेली से कहीं न कहीं उनका तबादला होने वाला है। उनकी यह आशंका 21 अप्रैल को देर रात सच साबित हुई। डीएम के रूप में रविन्द्र कुमार को सोमवार को आखिरी बार विकास भवन सभागार में मीटिंग लेनी पड़ी।
इसमें निवर्तमान डीएम ने सीएम डैशबोर्ड एवं विकास और निर्माण कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा की। उसमें उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर सी डी एवं ई श्रेणी वाले विभाग रैंकिंग में सुधार लाएं।
अधिशासी अभियंता रोहिलखंड नहर पर कार्रवाई के निर्देश
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निवर्तमान डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्था अधूरे कार्यों को समय से पूर्ण कराए । पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि नाथ कॉरिडोर का टेंडर कराकर कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराया जाये। डीएम को बताया गया कि निर्माण निगम के 10 ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनका कार्य पूर्ण हो गया है। अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है। बैठक में अधिशासी अभियन्ता रुहेलखण्ड को अनुपस्थित होने के कारण विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि जिन विभागों की वृक्षारोपण के लिए अभी तक जिन जमीन चयनित नहीं हो पायी है। वह शीघ्र भूमि चयनित कर शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है। प्रदेश स्तर पर उसकी प्रगति खराब हो तो उसे शीघ्र सुधार किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डूडा चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, उप निदेशक कृषि अभिनन्दन सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us