/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/qhlzjlNgPB6PELFfbAtL.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 28 लोगों को मार डाला,और लोगों को घायल किया,इसकी निंदा करते हुए दरगाह नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह पर आतंकवाद के खात्मे की दुआ की गई।इस मौके पर समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला करके निर्दोष लोगों की हत्या की है।
आतंकवादियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाये
भारत सरकार से मांग है कि आतंकवादियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाये, ऐसे आतंकवादियों को सरेआम गोलियों से मौत के घाट उतारा जाये जैसे इन दहशतगर्दों ने निर्दोष पर्यटको को मारा है।2019 में पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान शहीद हुए थे।इन आतंकवादियों का अंत ज़रूरी है ताकि हमारे जवानों को भी इंसाफ मिले।दरगाह ख़ादिम हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी आतंकियों के साथ कोई नरमी नहीं,आतंक को बलपूर्वक कुचल देना चाहिए।उन्होंने दरगाह पर आतंकवाद के खात्मे की दुआ की।इस मौके पर सूफी वसीम मियाँ ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा ज़रूरी है ताकि निर्दोषों को इंसाफ़ मिले।इस मौके पर शाने अली,वसीम मियाँ,मौलाना हसन रज़ा,इकवाल कुरैशी,नईम खान,रिज़वान साबरी,नन्ना मियाँ,आसिम कुरैशी, कासिम,हसनैन,सलीम,शमशाद आदि मौजूद रहे।
bareilly news | bareilly updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us