/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/0EwNsgtQS2HFerKq6aut.jpg)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी ने भेजी चादर लेकर पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी संजय कपूर सोमवार को बरेली पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ उर्स में शिरकत की और हजरत अख्तर रज़ा खान कादरी अजहरी मियां ताजुश्शरिया रहमतुल्लहा अलैह की दरगाह ताजुशरिया गए और चादरपोशी एवं गुलपोशी की। मेनका गांधी की ओर से भेजा गया संदेश पत्र सज्जादा नशीन को सौंपा गया।
ताजुश्शरिया ने दुनिया भर में बरेली का नाम रोशन किया
उर्स के मुबारक मौके पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ मेहंदी हसन और कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि ताजुश्शरिया ने इल्म के जरिए बरेली का नाम दुनिया में रोशन किया। आला हजरत फ़ाज़िले बरेलवी इमाम अहमद रज़ा ख़ां के मिशन को आगे बढ़ाया। ताजुश्शरिया के उर्स में देश-विदेश से लाखों ज़ायरीन शिरकत करने आते हैं।
समाज को हमेशा सही रास्ता दिखाया
कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉ केबी त्रिपाठी ने कहा कि हज़रत ताजुश्शरिया ने समाज की भलाई का पैगाम दिया, और लोगों को हमेशा सही रास्ता दिखाया। पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले मौजूद हैं।
चारपोशी के दौरान ये लोग रहे मौजूद
जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव एवं मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि चादरपोशी के मौके पर निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ केबी त्रिपाठी पूर्व एम एल सी प्रत्याशी डॉ मेहंदी हसन,जिया उर रहमान कलीम अख्तर, रियाज उल प्रधान, विनोद कुमार, नजमी खान जोया, अकरम खान, तबरेज खान, प्रवीण उपाध्याय ,रामपाल माली, प्रवीण कुमार मिश्रा, मनोज शर्मा, मोबिन कुरैशी, डॉक्टर सरताज नूरी, कमरुद्दीन सैफी, असलम मियां ,पंडित राज शर्मा आदि उपस्थित रहे ।