Advertisment

भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले को किया प्रताड़ित, दंपति ने पीया जहर, वीडियो वायरल

जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में प्रताड़ना से तंग आकर एक दंपति के जहर पीने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहर पीने के दौरान दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारियों में खलबली मच गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
Corruption whistleblower
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में प्रताड़ना से तंग आकर एक दंपति के जहर पीने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहर पीने के दौरान दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारियों में खलबली मच गई। वायरल वीडियो में दंपति ने क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और एक ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशासनिक अधिकारी पर महिला से छेड़छाड़ का भी आरोप है।

पीलीभीत जिले के बीसलपुर का मामला, रिपोर्ट लिखाने के बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का खेल

यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में पति ने बताया कि उसने हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद बदले की भावना से ठेकेदार ने उसके खिलाफ बरखेड़ा थाने में एक एफआईआर दर्ज क दी। दंपति का आरोप है कि इस एफआईआर के बाद जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और ठेकेदार लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

प्रशासनिक अधिकारी ने पीड़ित की पत्नी से की छेड़छाड़

सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि पीड़ित पति ने एक प्रशासनिक अधिकारी पर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वीडियो में दंपति ने यह भी आरोप लगाया कि बरखेड़ा पुलिस ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि उल्टा उन्हें ही परेशान किया गया।

Advertisment

जहर पीने से दोनों की हालत गंभीर, बरेली के मेडिकल कॉलेज में भर्ती

घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में बरेली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। इस मामले पर बीसलपुर के सीओ प्रतीक दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दंपति के लाइव वीडियो बनाकर जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

अफसर कर रहे वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच का दावा

जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। यह घटना प्रशासन और जनता के बीच के रिश्तों, भ्रष्टाचार और पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से न लेने जैसे कई गंभीर सवालों को जन्म देती है, जिनकी गहन जांच आवश्यक है।

Advertisment
Advertisment