Advertisment

घर में गोकशी मामला : तीन महिलाओं समेत आठ पर गैंगस्टर

घर में संरक्षित पशु का मांस काटकर थैलियों में पैकिंग कर बाजार में खपाने वाले गिरोह पर शिकंजा कस गया है। बारादरी थाना पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

author-image
Sudhakar Shukla
bbb
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

घर में संरक्षित पशु का मांस काटकर थैलियों में पैकिंग कर बाजार में खपाने वाले गिरोह पर शिकंजा कस गया है। बारादरी थाना पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस इनकी अवैध संपत्ति चिह्नित कर रही है। 
अप्रैल में बारादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि कटरा चांद खां निवासी वसीम अहमद अपने घर में रिजवान उर्फ पिन्ना, कासिम उर्फ शानू और हुमा व समीर कुरैशी की मदद से संरक्षित पशु का मांस काट रहा है। पुलिस ने छापा मारा तो गिरोह के सदस्य छत से कूदकर भाग गए थे। पुलिस ने मौके से मांस काटने के औजार बरामद कर मुकदमा दर्ज किया था। बाद में गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया था। 

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पुलिस ने गैंग लीडर वसीम अहमद, उसकी पत्नी हुमा समीर कुरैशी, बहन सना, मां फूलबानो और भाई फईम अहमद समेत काजी टोला निवासी फय्याज रहमान, सूफी टोला निवासी रिजवान उर्फ पिन्ना, कसाई टोला निवासी कासिम उर्फ शानू के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

गैंग लीडर वसीम पर एक दर्जन मुकदमे


मांस काटकर बेचने वाले बेचने वाले गिरोह के लीडर वसीम पर एक दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। शाहजहांपुर के तिलहर थाने से उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा गिरोह के सभी सदस्यों का आपराधिक इतिहास है। इन सभी पर पहले से ही गो तस्करी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमला, पॉक्सो एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी।

गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के निदेशक शफात हुसैन का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह गैंगस्टर के आरोपी फय्याज के साथ दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि फय्याज के घर पर उनका आना-जाना है और यहीं पर स्वागत समारोह के दौरान का ये फोटो है। शफात हुसैन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री भी हैं। 

- जानकारी मिली है कि यह गिरोह काफी समय से घर में संरक्षित पशु का कटान कर मांस सप्लाई करने में सक्रिय था। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने का भी खतरा था। एसएसपी के निर्देश पर गिरोह की गतिविधियों पर निगरानी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। अब गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे थाने से इसकी विवेचना होगी। साथ ही आरोपियों की अवैध तरीके से कमाई संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा। - पंकज श्रीवास्तव, सीओ तृतीय

Advertisment
Advertisment