Advertisment

Bareilly News: बरेली में चार महीने से दर-दर भटक रही क्राइम पेट्रोल सीरियल की अभिनेत्री

'क्राइम पेट्रोल' सीरियल की अभिनेत्री सपना सिंह बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए चार महीने से भटक रहीं हैं। गुरुवार को वह बरेली के आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉ मोहम्मद सलीम से मिलीं और सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कई सवाल उठाए।

author-image
Sanjay Shrivastav
Crime Patrol actress
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

'क्राइम पेट्रोल' और 'माटी की बन्नो' जैसे टीवी सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सपना सिंह के इकलौते बेटे सागर गंगवार की मौत का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए पिछले चार महीने से भटक रहीं अभिनेत्री सपना सिंह गुरुवार को बरेली के आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉ मोहम्मद सलीम के पास पहुंचीं। जहां उन्होंने डॉ सलीम के सामने सागर गंगवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कई सवाल उठाए। सपना सिंह का आरोप है कि सागर की घर में बंद करके बेरहमी से हत्या की गई थी। तमाम चोटें होने के बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नो इंजरी क्यों लिखा गया। 

बरेली की आनंद बिहार कॉलोनी में रहता था सपना का बेटा सागर गंगवार

अभिनेत्री सपना सिंह मुम्बई में रहकर 'क्राइम पेट्रोल' और 'माटी की बन्नो' समेत कई बड़े सीरियल में काम कर चुकी हैं। उनका परिवार बरेली शहर में पीलीभीत बाईपास रोड स्थित आनंद बिहार कॉलोनी में रहता है। सपना सिंह ने बताया उनका इकलौता बेटा सागर गंगवार बरेली में अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। वह स्प्रिंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था। सपना के पति रवि गंगवार और परिवार के बाकी लोग भी बरेली में रहते हैं।

Advertisment

7 दिसंबर 2024 को हुआ था लापता, आठ को इज्जतनगर क्षेत्र में मिली थी लाश

सपना सिंह ने बताया कि 07 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब ढाई बजे सागर गंगवार को आनंद बिहार कॉलोनी में ही रहने वाला अनुज दिवाकर क्रिकेट खेलने के बहाने घर से बुलाकर ले गया था। अनुज के पिता महेंद्रपाल पुलिस में सिपाही है। जब देर शाम तक सागर घर नहीं लौटा तो उसे तलाश किया गया। कुछ पता नहीं चला तो मामा ओमप्रकाश ने थाना बारादरी में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इसके अगले दिन 8 दिसंबर 2024 को बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में गांव अधलखिया के पास खेत में सागर गंगवार की लाश पड़ी मिली। इज्जतनगर पुलिस ने सागर की मौत को संदिग्ध मानकर पोस्टमार्टम कराया तो विसरा सुरक्षित कर लिया गया।

बेरहमी से हत्या करने का आरोप, आरोपी अनुज जा चुका है जेल

Advertisment

सपना सिंह का आरोप है कि उनके बेटे सागर गंगवार की घर में बंद करके बेहरमी से हत्या की गई। उसका एक हाथ तोड़ दिया गया। उसके शरीर पिटाई के निशान थे। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नो इंजरी लिखा गया। पुलिस ने नहीं सुनी तो उन्हें सड़क पर जाम लगाना पड़ा। पुलिस ने दोबारा पोस्टमार्टम तो नहीं कराया, बल्कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का झूठा आश्चसान देकर उन्हें गुकराह कर दिया। सपना के मुताबिक अभी तक पुलिस ने केवल एक आरोपी अनुज दिवाकर को जेल भेजा है। जबकि सागर का मर्डर पांच-छह लोगों ने मिलकर किया था।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के पास आंवला पहुंची सपना सिंह, लगाए गंभीर आरोप

सपना सिंह ने बताया कि पिछले चार महीने से वह थाने और पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही हैं। उनके बेटे सागर गंगवार का पोस्टमार्टम डॉ मो सलीम ने किया था, बरेली के आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं। गुरुवार 27 मार्च को सपना सिंह आंवला सीएचसी पहुंची। जहां उन्होंने सागर की मौत के बाद के फोटो दिखाते हुए डॉ मोहम्मद सलीम कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि यह देखो फोटो मेरे बेटे की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका हाथ तोड़ा गया। उसके शरीर पर पीटे जाने के निशान थे। बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नो इंजरी क्यों लिख दिया गया। सपना सिंह का कहना है कि डॉ सलीम ने उनके सवालों के जवाब में केवल इतना कहा कि मैं इसमें क्या कर सकता हूं। सीएमओ साहब के पास जाओ।

Advertisment

सपना बोलीं-मुझे इंसाफ चाहिए योगी जी, दोषियों के घर बुल्डोजर चलाओ

डॉ सलीम की बात सुनकर सपना सिंह का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाते हुए योगी जी से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई और उनके घर पर बुलडोजर चलाने तक की मांग कर डाली। इस दौरान वह अपने इकलौते बेटे को याद करके फूट-फूटकर रोने लगीं। सपना सिंह का कहना है कि उनके बेटे की बेरहमी से हत्या किए जाने के सीसी टीवी फुटेज समेत तमाम सबूत मौजूद हैं। बावजूद इसके पुलिस हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। मगर वह पीछे हटने वाली नहीं हैं।

सपना सिंह का कहना है कि हत्यारोपियों को बचाने के लिए उनके बेटे को नशा करने की बात कहकर बदनाम किया गया। पुलिस कह रही कि सागर ड्रग्स लेता था। उसने शराब और ड्रग्स का सेवन किया था, जिससे ओवरडोज हो गई। 

bareilly news bareilly crime bareilly police bareilly updates
Advertisment
Advertisment