/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/ghPzxweZZIosJxtXw1XR.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के थाना किला क्षेत्र के कटघर मोहल्ला निवासी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे मोहम्मद इनामुल हक समेत 31 अन्य अपराधियों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक साथ हिस्ट्रीशीट खोली है। ये सभी आरोपी अलग-अलग अपराधों में लिप्त रहे। इनमें 27 अपराधी गोकशी, एक आतंकी, एक वाहन चोर और तस्कर शामिल हैं। खास बात यह कि 10 हिस्ट्रीशीटर अकेले भोजीपुरा थाना क्षेत्र के हैं।
थाना प्रभारियों की रिपोर्ट पर खोली गई हिस्ट्रीशीट
जिले की कमान संभालने के बाद एसपी अनुराग आर्य अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं। एसएसपी ने मंगलवार को थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन हिस्ट्रीशीटरों में मीरगंज थाने का गो तस्कर पप्पू कुरैशी, सिरौली थाने के गो तस्कर और हत्यारोपी आबिद अली, साजिद, बहेड़ी से खलील अहमद, हाशिम, शीशगढ़ थाने से अफजल उर्फ छोटे, देवरनिया थाने के इरफान, आमिर, अनवर, शमशाद, कल्लू, आरिफ, शाहिद शामिल हैं।
फतेहगंज पश्चिमी के गोतस्कर सलीम और भोजीपुरा छुट्टन भी शामिल
जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गोतस्कर सलीम और यूसुफ, भोजीपुरा के गोतस्कर छुट्टन, कल्लू, इस्माइल, ताहिर, सलीम उर्फ कालिया, सलमान, जाकिर, फहीम, अफसर और गोतस्कर नसीम की हिस्ट्रीशीट खुली है। जबकि, प्रेम नगर के वाहन चोर अंजुम और बिशारतगंज के तस्कर साजिद और अलीगंज के तस्कर संजीत खान की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस सभी हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी रखेगी।
युवाओं को भड़काकर आतंकी संगठनों में शामिल करता था इनामुल हक
बरेली शहर के किला थाना क्षेत्र के कटघर मोहल्ले का रहने वाला आतंकी मोहम्मद इनामुल हक अलकायदा और मारे गए आतंकी जाकिर मूसा का समर्थक है। वह युवाओं को भड़कता था। इसी बीच वह लखनऊ एटीएस के हत्थे चढ़ गया। आतंकी संगठनों में शामिल होकर देश के खिलाफ साजिश रचने और आतंकियों की भर्ती करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर मोहम्मद इनामुल हक समेत दो आतंकियों को अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी।
एटीएस ने गिरफ्तार किया था आतंकी इनामुल हक
आतंकी इनामुल हक को एटीएस ने बरेली शहर के कटघर मोहल्ले से 18 जून 2020 को गिरफ्तार किया था। उस वक्त तक आसपास के लोगों को उसे पढ़े-लिखे परिवार के शांत युवा के रूप में देखते थे। इसलिए तमाम लोगों ने एटीएस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। इनामुल हक के पास से अलकायदा का साहित्य भी बरामद हुआ था। पूछताछ के बाद आतंकी कनेक्शन सामने आए और जम्मू कश्मीर के शकील अहमद डार की गिरफ्तारी लखनऊ से हो सकी थी।