/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/bxjMFDtyby697iHBhQYT.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भोजीपुरा पुलिस द्वारा सुबह 05:55 बजे ग्राम फरीदापुर जागीर के जंगल में गोकशी के मामले में वांछित 25, हजार रुपए के इनामी अभियुक्त लईक उर्फ कालिया पुत्र रशीद खां निवासी ग्राम अलीनगर, थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली को एक मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त घायल, पैर में लगी गोली
अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। मौके से उसके कब्जे से एक तंमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस (315 बोर), गौकशी में प्रयुक्त उपकरण (छुरी, दांव, रस्सी) तथा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर प्लस) बरामद की गई। घटना के दौरान दूसरा अभियुक्त सलीम उर्फ कालिया पुत्र बडे लल्ला निवासी ग्राम भूड़ा, थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में लगभग 08 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें 07 गौकशी से संबंधित तथा 01 गैंगस्टर एक्ट में दर्ज है। इस मुठभेड़ में दरोगा संजय सिंह एवं कास्टेबल विकास कुमार भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा में कराया जा रहा है।
घायल अभियुक्त थाना भोजीपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 842/24 व मु0अ0सं0 32/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिस पर एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें-मजदूर दिवस पर बेरोजगार किए गए मजदूर: बरेली कॉलेज ने हटाए 9 सफाई कर्मचारी, वर्षों से कर रहे थे सेवा