/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/xrBVhV3wJ9krOb2OrNFt.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
विकास भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब अपने काफिले के साथ पुलिस लाइन जाने के लिए बाहर निकले, तो शहरवासियों की भारी भीड़ उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। विकास भवन के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे। इसके अलावा अर्बनहाट, गांधी उद्यान, सिद्धिविनायक अस्पताल चौकी चौराहा और मिशन हॉस्पिटल के सामने भी राहगीर मुख्यमंत्री को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जनता का अभिवादन किया सीएम ने
हालांकि, सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगी थी और सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जिससे अधिकांश लोग ज्यादा करीब नहीं जा सके। चौकी चौराहे पर मुख्यमंत्री कुछ क्षण रुके और जनता का अभिवादन किया। जिसके बाद वह अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के लिए नवाबगंज रवाना हो गए।
युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेबाक और स्पष्टवादी छवि युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। वह बिना किसी लाग-लपेट के अपनी राय रखते हैं और सरकार में रहते हुए राजनीतिक लाभ-हानि की चिंता किए बिना कठोर निर्णय लेने से भी नहीं हिचकते। उनके प्रति युवाओं का क्रेज देखते ही बन रहा था।