Advertisment

Crypto currency: Pi Coin में आ सकती है 365 फीसदी की तेजी

Pi Network को लेकर एनालिस्ट्स ने बड़ा दावा किया है। एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाले एक साल के भीतर पाई कॉइन प्राइस में 365 फीसदी की तेजी आ सकती है।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
ke
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Crypto currency: Pi Coin में आ सकती है 365 फीसदी की तेजी 

एनालिस्ट्स का दावा: साल के अंत तक हो सकता है भारी मुनाफा

बरेली। Pi Network को लेकर एनालिस्ट्स ने बड़ा दावा किया है।  एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाले एक साल के भीतर पाई कॉइन प्राइस में 365 फीसदी की तेजी आ सकती है।  हालांकि इसके लिए विशेषज्ञों ने पाई नेटवर्क से मुनाफा कमाने के लिए चार काम करने को कहा है।  आइए जानते हैं,  क्या हैं ये चार काम?

Crypto Analyst बोले कि Pi Coin में आ सकती है 365 फीसदी की तेजी। बस करने होंगे ये चार काम

Pi Coin में आ सकती है तेजी
Image Credit: Money9live/Canva। 
Pi Network price के फरवरी में मेननेट लॉन्चिंग के बाद एक बार तो 80 फीसदी तक कमी आ चुकी है।  इसका मार्केट कैप 13.8 अरब डॉलर से घटकर 4.4 अरब डॉलर पर आ गया था। बहरहाल, Crypto Analysts ने ऐसा फॉर्मूला बताया है कि जिससे Pi Coin Momentum की दिशा बदल सकती है। फिलहाल  Pi Coin Price 0.6360 डॉलर से आगे पीछे बनी हुई है।  15 अप्रैल के बाद से पाई कॉइन का रेट 0.60 से 0.65 डॉलर के बीच झूल रहा है।

इससे पहले फरवरी में पाई कॉइन 2.981644 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। कीमत में आई गिरावट के चलते मार्केट कैप के लिहाज से पाई कॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की फेरहिस्त में 11वें पायदान से खिसककर 31वें पायदान पर आ गया है. क्रिप्टो एनालिस्ट Crispus Nyaga ने चार ऐसे कारणों को पहचाना है। इस वजह से पाई कॉइन प्राइस में बड़ा ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है।

Advertisment

घट चुकी वोलैटिलिटी 

पाई कॉइन के चार्ट में देखा जा सकता है कि पिछले कुछ सप्ताह मे पाई कॉइन की कीमत में जो उतार-चढ़ाव हो रहा है। वह अब कम हो रहा है। मोटे तौर पर अब यह 50-पीरियड के मूविंग एवरेज पर कंसोलिडेट हो रहा है, जबकि एवरेज ट्रू रेंज, जो अस्थिरता को दिखाता है, वह घट रहा है.

इन चार वजहों से आएगी तेजी 

Crypto Analyst कह रहे हैं कि 0.60 से 0.65 के बीच पाई कॉइन का मजबूत बेस बना है।  जहां से एक बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है और आने वाले समय में इसकी कीमत में 365 फीसदी तक का उछाल आ सकता है। . हालांकि, इसके लिए क्रिप्टा एनालिस्ट चार शर्तें रखते हैं।  ज्यादातर एनालिस्ट का कहना है कि पाई कॉइन के प्राइस में बड़े ब्रेक आउट के लिए चार शर्तें पूरी होना जरूरी हैं।  इसके बाद यह नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है। 

आइए जानते हें क्या हैं ये चार शर्तें....

क्रिप्टो बाजार में पॉजिटिव मुमेंटम
फिलहाल, पूरा क्रिप्टो बाजार ही नेगेटिव मुमेंटम से गुजर रहा है।  ऐसे में पाई कॉइन में किसी भी बड़े ब्रेक आउट के लिए पहली शर्त यही है कि पूरे क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव मुमेंटम देखने को मिली। फरवरी में जब पाई कॉइन का मेननेट लॉन्च हुआ था तो यह ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। तब क्रिप्टो बाजार में भी जोरदार खरीदारी चल रही थी।

Advertisment


Pi Network को करना होगा ये काम
Pi Network की टीम को अपने टोकनोमिक्स को दुरुस्त करना होगा।  इसकी वजह से पाई कॉइन का सेल ऑफ चल रहा है।  एक सबसे बड़ा मुद्दा है कि नेटवर्क की तरफ से अगले बारह महीनों में 1.5 बिलियन से अधिक टोकन अनलॉक किए जाएंगे। इस तरह औसतन हर महीने 13 करोड़ से ज्यादा टोकन फ्लो में आएंगे, जिससे ओवर सप्लाई के चलते पाई कॉइन की प्राइस पर नेगेटिव असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में पाई नेटवर्क को इस मुद्दे को हल करना होगा।  मोटे तौर पर पाई नेटवर्क की कोर टीम 35 अरब पाई कॉइन कंट्रोल कर रही है।  अगर पाई कॉइन की कीमत को स्थिर रखते हुए इसे बढ़ाना है तो कोर टीम को अपने खजाने को कुर्बान करना होगा।  वर्ना इन्वेस्टर मंत्रा कॉइन की तरह इनसाइडर घपलेबाजी के डर से पाई कॉइन से दूर ही बने रहेंगे। 

टीयर 1 एक्सचेंज पर लिस्टिंग
पाई नेटवर्क को तीसरा बड़ा काम टीयर 1 एक्सचेंज पर लिस्टिंग का करना होगा। फिलहाल, पाई कॉइन की लिस्टिंग Bitget, OKX और MEXC पर हुई है। लेकिन Binance, Coinbase, Kraken, और Upbit जैसे टीयर 1 एक्सचेंज पर यह उपलब्ध नहीं है। 

इकोसिस्टम को करना होगा बड़ा काम 

चौथी शर्त है पाई कॉइन का इकोसिस्टम. 

ज्यादातर एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर पाई कॉइन को बड़ा ब्रेक आउट चाहिए तो पाई नेटवर्क को अपने इकोसिस्टम को बड़ा करना होगा।  खासतौर पर पाई कॉइन का कॉमर्शियल इस्तेमाल बढ़ेगा तो इसकी डिमांड बढ़ेगी, उसी सूरत में इसमें कोई बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

Advertisment
bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment