/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/BylhCO3m7tiL0S7jLm4O.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में साइबर ठगों ने जुडियो ब्रांड की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर बहेड़ी के एक व्यापारी से 28.60 लाख रुपये ऐंठ लिए। जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज और ईमेल तैयार कर व्यापारी को भरोसा दिलाया और रकम को अलग-अलग कई बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिया। पीड़ित व्यापारी ने साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
जालसालों ने 10 बैंक खातों में ट्रांसफर कराई थी रकम
जिले के बहेड़ी कसबे के माथुर रोड मोहल्ला गोदाम निवासी मो. मुशारिक के मुताबिक उनके मामा मो. आरिफ ‘रज़वी ऑर्गेनाइजेशन’नाम की फर्म चलाते हैं। उन्हें एक ईमेल आईडी से जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइज़ी का ऑफर मिला। ईमेल भेजने वाले ने खुद को कंपनी का अधिकारी आदित्य रंजन बताया और व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क कर कई फर्जी दस्तावेज भेजे। आरोपी ने फ्रेंचाइज़ी खोलने की प्रक्रिया के नाम पर विभिन्न शुल्क और प्रोसेसिंग चार्ज का बहाना करके यूनियन बैंक से 28.70 लाख की रकम ट्रांसफर करवा ली। यह रकम 10 से अधिक अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराई गई।
रकम ट्रांसफर कराने के बाद दिया सर्वे कराने का झांसा
जालसाज ने रकम ट्रांसफर कराने के बाद सर्वे टीम भेजने की बात कही, लेकिन तय दिन तक कोई नहीं आया। इसके बाद उसका नंबर स्वीच ऑफ हो गया, जिससे व्यापारी और उसके परिजनों को ठगी का संदेह हुआ। मो. मुशारिक ने बताया कि इस धोखाधड़ी से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। परेशान होकर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी साक्ष्य और बैंक डिटेल्स के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us