/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/img-2025-09-04-23-08-45.jpg)
केंद्रीय आयुष मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य दक्ष शर्मा पाराशर का बरेली पहुंचने पर स्वागत करते हुए भाजपा कार्यकर्ता
बरेली,वाईबीएन संवाददाता।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की संस्तुति पर आयुष मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य बनने के बाद दक्ष शर्मा पाराशर पहली बार बरेली पहुंचे। यहां फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर तमाम भाजपा नेताओं ने उनका फूल मालाओं व ढोल नगाड़े बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। पहली बार बरेली आगमन की खबर पाकर कई भाजपा नेता बृहस्पतिवार सुबह से ही फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर पहुंच गए। यहां दोपहर बाद लगभग एक बजे उनका फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद दक्ष शर्मा पाराशर के साथ भाजपा नेताओं के वाहनों का लंबा काफिला फतेहगंज पश्चिमी से बरेली सर्किट हाउस पहुंचा। यहां दो घंटे से ज्यादा समय तक स्वागत का सिलसिला चलता रहा। सर्किट हाउस में आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्होंने दक्ष शर्मा के सम्मान में उत्साहपूर्ण माहौल बनाया।
आयुष्मान कार्ड से यूनानी और आयुर्देदिक इलाज की भी सुविधा मिले : नीमा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/img-2025-09-04-23-10-56.jpg)
बरेली। केंद्रीय आयुष मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य दक्ष शर्मा पाराशर ने सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। उन्होंने आयुष विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि वह बरेली में आयुष मंत्रालय की तरफ से कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान नीमा के पदाधिकारियों ने मांग रखी कि जिस तरह से आयुष्मान कार्ड एलोपैथ के इलाज में कारगर है। उसी तरह आयुर्वेदिक और यूनानी इलाज करने में भी आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता होनी चाहिए। इस पर आयुष्मान मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य ने कहा कि वह इस सुझाव को मंत्रालय की कमेटी में रखेंगे यह महत्वपूर्ण सुझाव है। वह इस व्यवस्था को पूरे देश में लागू करने का प्रयास करेंगे। दक्ष शर्मा पाराशर ने हिंदी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि"हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है, बल्कि यह आम जनता के साथ संवाद का सबसे प्रभावी माध्यम भी है। आयुष विभाग को अपनी योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को हिंदी के माध्यम से ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों तक पहुँचाने में और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं, जैसे आयुर्वेद, योग, और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, और जन जागरूकता अभियानों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। पाराशर ने हिंदी सलाहकार समिति की सिफारिशों को लागू करने और विभागीय कार्यों में हिंदी के उपयोग को और सुदृढ़ करने के लिए ठोस सुझाव दिए। विभागीय अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री पाराशर के नेतृत्व और हिंदी के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दक्ष शर्मा पाराशर का मार्गदर्शन हिंदी के माध्यम से विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा। यह बैठक न केवल आयुष विभाग के लिए मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि हिंदी भाषा के प्रचार और इसके उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य करेगी। आयुष मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत होने के बाद दक्ष शर्मा पाराशर के बरेली भ्रमण से रुहेलखंड मंडल में आयुष विभाग के कार्यों को तेजी से गति मिलने की उम्मीद है। विभागीय बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा अजय पाल सिंह,जिला यूनानी अधिकारी डा कुर्तूल एन ज़ेहरा ज़ैदी , डा विशाल अग्रवाल ,नीमा के सचिव डा रजनीश गंगवार, नीमा के जिलाध्यक्ष डा राजीव सक्सेना , डा अरुणेश अग्रवाल(रामजीमल फार्मेसी ),डा प्रदीप गंगवार ,डा अजय गंगवार शामिल थे। स्वागत करने वालों में यह भाजपा नेता थे शामिल दक्ष शर्मा पाराशर का स्वागत करने वालों में वरिष्ठ नेता मनोज थपलियाल, जिला उपाध्यक्ष डा नरेंद्र गंगवार, विहिप नेता नेता राहुल गुप्ता, तरुण गंगवार , नंद किशोर श्रीवास्तव,सुनील दत्त ,अंशु आर्य ,आकाश पुष्कर ,अरविंद वाल्मीकि ,भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया ,अनुसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी, मंत्री विकास पासवान, शिशुपाल कठेरिया,विशाल सिंह बिंदु ,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बंटी सिंह,देवेंद्र सिंह ,अमित वर्मा ,संजय वाल्मीकि, डा प्रमोद कुमार, राजन दिवाकर ,मनीष शर्मा,पीस कमेटी के अध्यक्ष मनोज भारती , सुनील भारत ,हरबंस सिंह उपस्थित थे।