/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/HMTZ6c2oXWfEaaaoeTvD.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। शीशगढ़ से लापता युवक का शव शुक्रवार को कुल्ली नदी में पानी पर उतराता मिला। ग्रामीणों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकला। उसकी जेब में मिले मोबाइल से सिम निकालकर एक नंबर पर कॉल की। तब पता चला कि शव शीशगढ़ निवासी फिरासुद्दीन का है। वह 22 फरवरी से लापता था।
छह दिन पहले बगैर बताए घर से निकला था युवक
शीशगढ़ पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय फिरासुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहकर सिलाई का काम कर रहा था। वहां से 21 फरवरी को वह अपने घर आया था। इसके बाद 22 फरवरी की रात परिजनों को बगैर बताए वह अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह नहीं लौटा। रात में इंतजार करने के बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
मां ने गांव के एक व्यक्ति पर लगाया हत्या का आरोप
मां ने गांव के ही एक व्यक्ति पर फिरासुद्दीन पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों ने फिरासुद्दीन अपनी हत्या किए जाने की आशंका जता रहा था। उसने वीडियो बनाकर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप कुछ लोगों पर लगाकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मगर पुलिस ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
हत्या और हादसे के बीच उलझा मामला
फिरासुद्दीन का शव नदी में पानी पर उतराता मिला था। शीशगढ़ थाना पुलिस फिरासुद्दीन की मौत हादसे में होने की बात कह रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार फिरासुद्दीन की मौत पानी में डूबने से हुई थी। वह हादसे का शिकार हो गया या किसी ने उसे पानी में डुबोकर मार दिया, यह पुलिस की जांच पूरी होने के बाद पता चल सकेगा।
पुलिस कह रही- पैर फिसलने से हुआ हादसा
पुलिस का कहना है कि फिरासुद्दीन की मौत पैर फिसलने पर नदी में गिरने पर पानी में डूबने से हुई थी। पानी में पड़े रहने से शव सड़ गल गया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि युवक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।