Advertisment

दिल्ली हाईवे वनवे, कांवड़ियों की भीड़ बढ़ते ही होगा बंद

सावन का आखिरी सोमवार चार अगस्त को है। इस दिन बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से ही कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हाईवे को वनवे कर दिया।

author-image
Sudhakar Shukla
images
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सावन का आखिरी सोमवार चार अगस्त को है। इस दिन बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से ही कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हाईवे को वनवे कर दिया। मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर दोनों ओर के छोटे-बडे वाहन चल रहे है जबकि दिल्ली से मुरादाबाद लेन कांवड़ियों के हवाले है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह दस बजे से हाईवे पर ट्रक, कंटेनर, निजी बस व डीसीएम समेत भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। सभी को डायवर्ट कर तय रूटों से निकाला जाएगा। वहीं, रोडवेज की बसें, कार, पिकअप सहित अन्य छोटे वाहन हाईवे की मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर चलते रहेंगे। इसके अलावा कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शनिवार रात हाईवे नो ट्रैफिक किया जा सकता है। इसके बाद हाईवे की दोनों लेन पर कांवड़िये चलेंगे और सभी छोटे-बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। हाईवे पर रूट डायवर्जन की यह व्यवस्था सोमवार दोपहर दो बजे तक जारी रहेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने बताया कि चौथे सोमवार के लिए धीरे-धीरे कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे से ही हाईवे को वनवे कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सावन माह इस बार 11 जुलाई को शुरू हुआ था। चार अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। इस माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। इसलिए शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ रहती है।

अमरोहा के अलावा आसपास के जिलों के शिवभक्त भरते है ब्रजघाट से गंगाजल

जनपद बरेली, संभल, चंदौसी, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर के शिवभक्त ब्रजघाट से गंगाजल भरने आने लगे हैं। महीने के आखिरी सप्ताह की कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों को दिक्कत न हो, इसके लिए बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से ही दिल्ली हाईवे पर रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। वहीं, शुक्रवार सुबह से मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी वाहन मुरादाबाद व पाकबड़ा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे जबकि दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ आने वाले सभी वाहन गढ़मुक्तेश्वर से डायवर्ट होंगे। इसके अलावा जिले की सड़कों से हाईवे पर आने वाले वाहनों को रोका जाएगा।

Advertisment
Advertisment