/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/vi2vws5DLTE1VbndGx3B.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
शहर में AIIMS की स्थापना की मांग को लेकर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भुवनेश प्रधान के नेतृत्व में गांधी उद्यान में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला, और बड़ी संख्या में नागरिकों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जताई।
बरेली में AIIMS की आवश्यकता पर जोर
अभियान के दौरान समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों ने कहा कि बरेली में AIIMS की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। यदि यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) स्थापित होता है, तो न केवल बरेली बल्कि आसपास के जिलों के लाखों लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
अभियान में जुटे कई संगठन और नागरिक
इस अभियान में विभिन्न संगठनों और नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें प्रमुख रूप से छात्र सभा जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, युवजन सभा जिला अध्यक्ष मोहित भारद्वाज, जावेद मलिक, आसिफ अली, इमरान अंसारी, रविंद्र यादव, रिहान खान, अकरम गद्दी और अभिषेक यादव समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
सरकार तक पहुंचाई जाएगी मांग
पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाकर सरकार तक पहुंचाया जाएगा, ताकि बरेली में AIIMS की स्थापना का रास्ता प्रशस्त हो सके। इस पहल से आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बरेली को एक नई पहचान मिलेगी।