Advertisment

Bareilly News: एडीएम की बेटी से दहेज में मांगे 50 लाख, रकम नहीं मिली तो घर से निकाला

दहेज में 50 लाख रुपये न मिलने पर एडीएम बागपत शिवनारायण की बेटी को सास, ससुर और ननद ने मारपीट कर पति सहित घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बरेली जिले के थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
kotwali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

दहेज में 50 लाख रुपये न मिलने पर एडीएम बागपत शिवनारायण की बेटी को सास, ससुर और ननद ने मारपीट कर पति सहित घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बरेली जिले के थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

14 नवंबर 2021 को एकता नगर के शिव आनंद हुआ था विवाह

कोतवाली क्षेत्र में एडीएमई आवास के सामने रहने वाली दीक्षा ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता शिवनारायण वर्तमान में बागपत जनपद में एडीएम के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह 14 नवंबर 2021 को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला एकता नगर निवासी शिव आनंद के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ सामान्य रहा। आठ माह बाद ननद लवली आनंद के उकसाने पर ससुर विनोद कुमार आनंद, सास राजरानी आनंद दहेज में 50 लाख रुपये की मांग करने लगे।

Advertisment

ससुराल वाले बोले-तेरे पिता तो एडीएम हैं, 40-50 लाख रुपये तो दे सकते हैं

कहा कि तेरे पिता एडीएम है। 40-50 लाख रुपये दे ही सकते हैं। सास, ससुर और ननद लगातार रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। इसका विरोध जब उसके पति शिव आनंद ने किया तो तीनों ने धमकी देनी शुरू कर दी कि यदि रुपये लाकर नहीं दिए तो तेरे पति को संपत्ति से बेदखल कर देंगे। तीनों आरोपियों ने उन्हें और उनके पति को मानसिक तनाव देना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर उनके पिता शिव नारायण और भाई ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने।

27 जून को पहले झगड़ा किया, फिर घर से निकाल दिया

Advertisment

दीक्षा ने बताया कि ननद ममता उर्फ लवली के कहने पर सास, ससुर ने 27 जून को दिन में 4 बजे झगड़ा कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने अपने माता-पिता को जानकारी दी और वह पिता के मकान में सिविल लाइंस में पति के साथ पहुंच गईं। 28 जून को पिता भी बागपत से बरेली आ गए। 29 जून को सुबह 10 बजे उनके पिता अपने रिश्तेदारों के साथ ससुर और सास से मिलने गए। वहां समझाने का प्रयास किया।

पीड़िता ने सास-ससुर और ननद पर लिखाई एफआईआर

मगर सास और ससुर सभी के सामने उनके पिता से गाली गलौज करने लगे और लाइसेंसी बंदूक उठा ली और गोली मार देने की धमकी दी। उन्होंने मांग की कि उनके जेवर और दहेज में दिया गया सामान वापस दिलाया जाए। पुलिस ने सास राजरानी, ससुर विनोद कुमार और ननद ममता उर्फ लवली आनंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Advertisment
Advertisment