Advertisment

भीम आर्मी प्रमुख के काफिले पर हमले के विरोध में बरेली में प्रदर्शन

मथुरा में दलित समाज की बहनों की बारात में दुल्हन के साथ छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव किया गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Bhim Army chief's
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। मथुरा में दलित समाज की बहनों की बारात में दुल्हन के साथ छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव किया गया। इसके विरोध में शनिवार को बरेली में भीम आर्मी और अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। 

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग 

धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। ज्ञापन में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की हिंसा स्वीकार नहीं है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कदम नहीं उठाए गए तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।

Advertisment

विरोध प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल

विरोध प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी बरेली के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विकास बाबू, लीगल सेल जिलाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह, लीगल सेल मंडल संयोजक एडवोकेट अमरसिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ रूपकिशोर प्रजापति, हसन अहमद, समीर मैसी, संदीप रतन और अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment