/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/nF84Dvg2tV6BeA9uUUO4.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिले में डायरिया के साथ डेंगू का हमला भी तेज हो रहा है। मंगलवार को दो बच्चों के डेंगू पॉजिटिव मिलने के बाद बुधवार को भी एक ढाई वर्षीय बच्चा की रिपोर्ट एलाइजा पॉजिटिव मिली है। बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चे को डेंगू वार्ड में शिफ्ट कराया गया।
मंगलवार को ओपीडी पहुंचे
बच्चा वार्ड स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार, सूफी टोला निवासी सन्नावर अली का बेटे अब्दुल कादिर डेंगू की चपेट में मिला है। बच्चे को पांच दिन से तेज बुखार हो रहा था। परिजन नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खिला रहे थे। तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को ओपीडी पहुंचे। हालत नाजुक होने पर एहतियातन सभी जांचें कराई गईं तो डेंगू की पुष्टि हुई। बच्चे का इलाज शुरू कर दिया गया है।
डेंगू से बचने के लिए, मच्छरों के काटने से खुद को बचाना और मच्छरों को पनपने से रोकना महत्वपूर्ण है। ऐसा करने के लिए, आप मच्छरदानी का उपयोग कर सकते हैं, मच्छर भगाने वाले क्रीम या स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं, अपने आस-पास के पानी के स्रोतों को साफ कर सकते हैं, और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहन सकते हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us